ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: गुजरात-हिमाचल में बीजेपी की जीत,राहुल ने दी बधाई

ट्रंप के फैसले को खारिज करने वाले UN के प्रस्ताव पर अमेरिका ने लगाया वीटो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोदी मैजिक बरकरार: गुजरात और हिमाचल में BJP की सरकार

गुजरात और हिमाचल के नतीजों के बाद कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि फिलहाल मोदी के चेहरे के सामने कोई और चेहरा इतना मजबूत नहीं है एक बार फिर जनता ने मोदी पर अपना भरोसा कायम रखा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी ने लगातार छठी जीत हासिल की है, तो वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है. अगले लोकसभा चुनाव से 18 महीने पहले आए ये नतीजे बीजेपी के लिए हौसले बुलंद करने वाले हैं. गुजरात में बीजेपी 99 तो कांग्रेस को 80 सीटें मिली हैं.

गुजरात और हिमाचल में भले ही बीजेपी सरकार बनाने जा रही हो, लेकिन लोकसभा चुनावों के मुकाबले इसे इन राज्यों में कम वोट मिले हैं.

2014 के चुनाव में उसे 60 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन चुनाव आयोग के नतीजों के मुताबिक उसे इस विधानसभा में 49.1 फीसदी ही वोट मिले. हालांकि यह अलग बात है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिला 49.1 फीसदी वोट 2012 के विधानसभा चुनाव से मिले 48 फीसदी वोट से अधिक है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यरुशलम: ट्रंप के फैसले को खारिज करने वाले UN के प्रस्ताव पर अमेरिका ने लगाया वीटो

अमेरिका ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को खारिज करने वाले संयुक्त राष्ट्र के एक मसौदा प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया है. वहीं सुरक्षा परिषद के 14 दूसरे सभी सदस्य देशों ने प्रावधान का समर्थन किया.

बता दें कि फिलिस्तीन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विरोध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो सप्ताह पहले यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने का ऐतिहासिक ऐलान कर दिया था. ट्रंप के इस कदम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध के साथ-साथ अमेरिका में भी विरोध हो रहा था.

0

ड्रग लेने वाला इंसान रातभर डांस कर सकता है :मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को माना कि राज्य में रेव पार्टी पर नियंत्रण की जरूरत है. साथ ही, उन्होंने नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने का भी संकेत दिया. पर्रिकर ने मजाकिया लहजे में कहा कि जो ड्रग लेते हैं वो रातभर डांस कर सकते हैं, लेकिन शराब पीने वाले दो से तीन घंटे ही डांस कर सकते हैं.

पर्रिकर गोवा विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह राणे की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा, “ड्रग लिए बगैर आप सुबह तक डांस नहीं कर सकते और शराब पीकर आप दो से तीन घंटे ही डांस कर सकते हैं. प्रताप सिंह राणे ने गोवा में ड्रग माफिया पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत बताते हुए मसले की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में पार्टी की हार स्वीकार की और दोनों राज्यों में नई सरकार को बधाई दी. राहुल ने ट्वीट किया, "कांग्रेस पार्टी जनता के निर्णय को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकार को बधाई देती है. मैं गुजरात और हिमाचल के लोगों को मुझे प्यार देने के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छोटे पर्दे पर अजय देवगन लेकर आ रहे हैं रामदेव की कहानी

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन बहुत जल्द एक टेलीविजन शो ले कर आ रहे हैं.अजय छोटे पर्दे पर स्वामी रामदेव पर आधारित एक शो प्रोड्यूस करने वाले हैं.अजय ने इस शो की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है उन्होंने बताया कि इस शो का नाम 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष है और ये टीवी सीरीज डिस्कवरी जीत पर आएगी.

अजय ने इसके पहले शिवाय, बोल बच्चन, राजू चाचा जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. वो टीवी शो 'देवी' का भी प्रोडक्शन कर चुके है.इस शो को कुशाल झवेरी डायरेक्ट कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×