ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिंस हैरी-मेगन ने किया विरासत छोड़ने का फैसला, क्वीन का मिला साथ

क्वीन एलिजाबेथ ने कहा मैं पूरी तरह हैरी और मेगन की एक युवा परिवार के तौर पर एक नई जिंदगी की इच्छा के समर्थन में हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने सोमवार 13 जनवरी को कहा कि वह प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन के विरासत छोड़ने के फैसले का समर्थन करती हैं.

महारानी एलिजाबेथ ने कहा मेरा परिवार और मैं पूरी तरह हैरी और मेगन की एक युवा परिवार के तौर पर एक नई जिंदगी की इच्छा के समर्थन में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिंस हैरी और मेगन की इच्छा को मिला महारानी का साथ

अपने बयान मे महारानी एलिजाबेथ ने कहा -

“आज मेरे परिवार ने मेरे ग्रैंडसन और उसके परिवार के भविष्य पर काफी तर्कसंगत चर्चा की. मेरा परिवार और मैं पूरी तरह हैरी और मेगन की एक युवा परिवार के तौर पर एक नई जिंदगी की इच्छा के समर्थन में हैं.”
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ

उन्होंने आगे कहा , “भले ही हम उन्हें शाही परिवार के फुल टाइम वर्किंग मेंबर बने रहने के लिए वरीयता देते, हम उनकी ज्यादा आत्मनिर्भर जिंदगी जीने की इच्छा को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं.”

हैरी और मेगन ने यह साफ किया है कि वे उनके नए जीवन में पब्लिक फंड पर निर्भर रहना नहीं चाहते.
क्वीन एलिजाबेथ ने कहा मैं पूरी तरह हैरी और मेगन की एक युवा परिवार के तौर पर एक नई जिंदगी की इच्छा के समर्थन में हैं.
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ
(फोटो : AP)

महारानी ने आगे कहा , “इस बात पर सहमति बन गई है कि एक ट्रांजिशन पीरियड होगा, जिसके दौरान वे कनाडा और यूके में समय बिताएंगे. मेरे परिवार के लिए समाधान निकालने को ये जटिल मामले हैं, और थोड़ा और काम किया जाना है, लेकिन मैंने आने वाले दिनों में आखिरी फैसलों तक पहुंचने के लिए कहा है.”

0
  • महारानी एलिजाबेथ ने हैरी और मेगन की एक युवा परिवार के तौर पर एक नई जिंदगी की इच्छा का समर्थन किया .
  • हैरी और मेगन ने यह साफ किया है कि वे उनके नए जीवन में पब्लिक फंड पर निर्भर रहना नहीं चाहते .
  • एक ट्रांजिशन पीरियड होगा, जिसके दौरान प्रिंस हैरी और मेगन कनाडा और यूके में समय बिताएंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन ने ब्रिटिश राजशाही की विरासत को छोड़ने का फैसला किया है. दोनों शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य के पद से अलग हो रहे हैं. एक बयान जारी कर ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने कहा था, 'हम शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से हट कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और इस दौरान क्वीन को हमारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा. हमने अब ब्रिटेन और उत्तर अमेरिका में अपना समय बिताने की योजना बनाई है.'

हैरी और मेगन की शादी 2018 में हुई थी. हैरी और मेगन की शादी दुनिया के सबसे पुराने महलों में से एक सेंट जॉर्ज चैपल,विंडसर कासेल में हुई. इस शादी में करीब 2000 लोग शामिल हुई. जिनमें से 200 परिवार चैरिटी, 600 शाही परिवार और 100 स्कूली बच्चे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×