ADVERTISEMENTREMOVE AD

"बाबरी मस्जिद स्थल पर हिंदू मंदिर का उद्घाटन", दुनिया के अखबारों में क्या छपा?

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकिस्तान सहित दुनिया के अखबारों में क्या छपा?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या (Ayodhya) में नवनिर्मित राम मंदिर (Ram Mandir) में सोमवार, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi), यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकिस्तान से लेकर दुनियाभर के अखबारों में खबरें छपी हैं. चलिए आपको बताते हैं कि विदेश की प्रमुख अखबारों ने भारत में आयोजित इस भव्य समारोह को लेकर क्या लिखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकिस्तान सहित दुनिया के अखबारों में क्या छपा?

अमेरिकी अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खबर को छापते हुए यह हेडलाइन दी- "मोदी ने किया एक विशाल मंदिर का उद्घाटन, हिंदू-प्रथम भारत की दिशा में विजय". इसके साथ ही अखबार ने लिखा, प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया मंदिर एक सदियों पुरानी मस्जिद के विवादित स्थल पर बना है, जिसे हिंदू भीड़ ने नष्ट कर दिया गया था. इसने मुसलमानों के खिलाफ कार्य पर दंडमुक्ति की एक मिसाल कायम की थी."

(फोटो: द न्यूयॉर्क टाइम्स)

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकिस्तान सहित दुनिया के अखबारों में क्या छपा?

ब्रिटिश अखबार 'बीबीसी' ने हेडलाइन दी- "अयोध्या राम मंदिर: भारत के पीएम मोदी ने ढहाई गई बाबरी मस्जिद स्थल पर हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया". इसके साथ ही अखबार ने लिखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में हिंदू भगवान राम के एक भव्य मंदिर का उद्घाटन किया है."

(फोटो: बीबीसी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकिस्तान सहित दुनिया के अखबारों में क्या छपा?

पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खबर को अपने पोर्टल पर जगह दी है. डॉन ने हेडलाइन दिया- "मोदी ने अपने बदलते भारत के प्रतीक मंदिर का उद्घाटन किया". इसके साथ ही अखबार ने लिखा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक मंदिर का उद्घाटन किया जो उनकी मजबूत हिंदू राष्ट्रवादी राजनीति की जीत का प्रतीक है."

(फोटो: डॉन)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकिस्तान सहित दुनिया के अखबारों में क्या छपा?

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा पर ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' की हेडलाइन रही, "मोदी ने भारत में तोड़ी गई मस्जिद की जगह पर हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया". साथ ही अखबार ने लिखा, "नरेंद्र मोदी ने विवादास्पद उद्घाटन को 'वर्षों से संजोए कई लोगों के सपने' की पूर्ति बताया".

(फोटो: द गार्डियन)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकिस्तान सहित दुनिया के अखबारों में क्या छपा?

अमेरिकी अखबार 'द वाशिंगटन पोस्ट' ने अपनी वेबसाइट पर राम मंदिर की खबर को जगह दी. अखबार की हेडलाइन रही, "मोदी का विवादास्पद हिंदू मंदिर का अभिषेक वर्षों से चले आ रहे अभियान का अंत है". इसके साथ ही अखबार ने लिखा, "...राम मंदिर का उद्घाटन न केवल मोदी के लिए एक व्यक्तिगत राजनीतिक जीत है, बल्कि भारत के संस्थापकों द्वारा अपनाए गए धर्मनिरपेक्ष, बहुसांस्कृतिक दृष्टिकोण पर उनकी हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत है."

(फोटो: द वाशिंगटन पोस्ट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×