ADVERTISEMENTREMOVE AD

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमला, कोई हताहत नहीं  

अभी किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनातनी के बीच इराक की राजधानी बगदाद के भारी सुरक्षा वाले इलाके ग्रीन जोन में देर रात रॉकेट हमला हुआ है. रक्षा सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, दो रॉकेटों ने इराकी राजधानी के ग्रीन जोन को निशाना बनाया. हालांकि इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इसी इलाके में सरकारी एजेंसियां और अमेरिका समेत कई देशों के दूतावास मौजूद है. अभी किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक इराकी सेना ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि बगदाद के ग्रीन जोन के अंदर दो कत्युशा रॉकेट दागे गए, लेकिन इस हमले में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. रॉयटर्स के मुताबिक बगदाद में सायरन की आवाजों के साथ दो तेज धमाकों की आवाज आई.

इससे पहले 5 जनवरी को भी बगदाद के ग्रीन जोन में ईरान समर्थक मिलिशिया ने रॉकेट दागे थे. तब भी रॉकेट ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास से कुछ दूर गिरी थीं. इस हमले में भी कोई नुकसान नहीं हुआ था.  

अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरान का मिसाइल हमला

इससे पहले बुधवार तड़के ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सेना के कैंप में 22 बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था. इसे ईरान ने शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत का बदला बताया गया था. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए बताया था कि हमले में किसी अमेरिकी की जान नहीं गई, और मामूली नुकसान हुआ है. इस दौरान ट्रंप ने ईरान से शांति की पेशकश करते हुए कहा था कि अमेरिका उन सभी के साथ शांति के लिए तैयार है, जो शांति चाहते हैं. साथ ही ट्रंप ने ईरान पर नए और कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- ‘ईरान पर लगेंगे नए और कड़े बैन’,ट्रंप के संबोधन की 10 बड़ी बातें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×