ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड-19: रूस ने शुरुआती टेस्ट के बाद दूसरी वैक्सीन को मंजूरी दी 

रूस अगस्त में एक कोविड-19 वैक्सीन को नियामक स्वीकृति देने वाला पहला देश बना था.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया भर में कोविड-19 के केस बढ़ते जा रहे हैं , रूस में भी कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ रूसी अधिकारियों ने प्रारंभिक चरण के टेस्ट के बाद कोरोना वायरस की दूसरी वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को सरकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान यह घोषणा की "अब हमें पहली और दूसरी वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत है," पुतिन ने कहा कि वैक्सीन को रूसी बाजार में उपलब्ध कराना प्राथमिकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दूसरी रूसी वैक्सीन वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी की ओर से विकसित की गई है. वेक्टर की इस वैक्सीन को ‘एपीवैककोरोना’ नाम दिया गया है, जो कि एक पेप्टाइड-आधारित वैक्सीन है. स्पूतनिक न्यूज एंजेसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने बताया कि चुमकोव केंद्र की ओर से विकसित कोविड-19 के खिलाफ तीसरी रूसी वैक्सीन भी भविष्य में भी रजिस्टर्ड की जाएगी. प्रारंभिक-चरण में 100 साथियों के बीच परीक्षण किया गया था, जो दो महीने से अधिक समय तक चला और दो हफ्ते पहले पूरा हो गया. सभी लोगों की उम्र18 से 60 साल के बीच की थी.

रूस अगस्त में एक कोविड-19 वैक्सीन को नियामक स्वीकृति देने वाला पहला देश बना था, जब स्पुतनिक-5 वैक्सीन का आधिकारिक तौर पर पंजीकरण किया गया था. हालांकि वैज्ञानिक समुदाय में से कुछ लोगों ने इसे जल्दबाजी में उतारी गई वैक्सीन बताते हुए इसकी आलोचना भी की थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने कहा कि वह खुद 'एपीवैककोरोना' वैक्सीन के परीक्षण से गुजरी हैं और उन्हें इसके किसी भी साइड इफेक्ट का अनुभव नहीं हुआ है.

रूस में 1.3 मिलियन से अधिक संक्रमणों के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कोरोनवायरस संक्रमित देश है. अब तक रूस में 1.3 मिलियन केसेज है और लगभग 23,000 मौत हो चुकी हैं .

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज से खुल रहे हैं सिनेमाघर, नोएडा में कब खुलेंगे थियेटर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×