रूस ने बीबीसी (Russia Restricts BBC) सहित कई विदेशी समाचार संगठनों की वेबसाइटों को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. इस फैसले के पीछे मीडिया प्लेटफॉर्म्स द्वारा "यूक्रेन में युद्ध के बारे में झूठी जानकारी फैलाने" को आधार बताया है.
रूस ने बीबीसी, वॉयस ऑफ अमेरिका, रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी, डॉयचे वेले और अन्य मीडिया आउटलेट्स की वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है. लेकिन रोचक बात ये है कि बीबीसी ने प्रतिबंध के बादजूग कुछ तरीके बताए हैं जिनके जरिए रूस के लोग अब भी उनकी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे.
BBC ने बताए ये उपाय
रूसी सरकार ने जिन मीडिया आउटलेट्स पर पाबंदियां लगाई हैं, उसमें बीबीसी भी शामिल है, लेकिन बीबीसी ने इसका तोड़ ढूंढ निकाला है.
प्रतिबंध के बावजूद बीबीसी की सेवाओं के लिए आप Psiphon App का सहारा ले सकते हैं, जो एंड्रॉयड, iOS, विंडो और Mac सभी पर उपलब्ध है.
टोर ब्राउजर के पास भी डायरेक्टेड बीबीसी साइट है, जिसका यूआरएल आप नीचे बीबीसी की पोस्ट में देख सकते हैं.
बीबीसी ने ये भी कहा है कि यदि आपको इन दोनों ऐप को पाने में दिक्कत आती है तो उन्हें एक मेल करें (get@psiphon3.com या gettor@torproject.org पर). इसके बाद आपको एक डायरेक्ट और सेफ डाउनलोड लिंक भेजा जाएगा.
रूस को पश्चिमी मीडिया से दिक्कत
रूस ने कई बार शिकायत की है कि पश्चिमी मीडिया संगठन आंशिक और अक्सर रूस विरोधी दृष्टिकोण पेश करते हैं, जबकि इराक और विनाशकारी विदेशी युद्धों के लिए अपने नेताओं को जिम्मेदार ठहराने में फेल रहते हैं.
रूस के संचार प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने बीबीसी, वॉयस ऑफ अमेरिका, रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी, डॉयचे वेले और अन्य मीडिया आउटलेट्स की वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)