रूस (Russia) की राजधानी मॉस्को (Moscow) में मंगलवार, 19 जुलाई को एक रोबोट और बच्चे के बीच शतरंज का मैच हो रहा था, इस दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शतरंज खेलने वाले रोबोट ने खेल के दौरान 7 साल के क्रिस्टोफर नाम के लड़के की उंगली तोड़ दी. रिपोर्ट के मुताबिक रूस के शतरंज संघ के उपाध्यक्ष, सर्गेई स्मागिन ने बताया कि जब बच्चा जरूरी समय सीमा की प्रतीक्षा किए बिना ही, खेल में आगे बढ़ने लगा तो, रोबोट ने बच्चे की उंगली तोड़ दी.
सीसीटीवी से निकाला गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रोबोट बच्चे का हाथ पकड़ रहा है. कुछ देर के बाद ऐसा लगता है कि बच्चे की उंगली रोबोट के हाथ में फंस गई है. इसके बाद वहां मौजूद लोग आते हैं और बच्चे को रोबोट की पकड़ से छुड़ाते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा अभी ठीक है, उसकी उंगली पर प्लास्टर लगवाया गया है. बच्चे के माता-पिता ने मॉस्को प्रोसिक्यूटर ऑफिस से संपर्क करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने कहा है कि यह मामला चेश फेडरेशन के द्वारा सुलझाया जाएगा.
मनुष्य और मशीन के बीच शतरंज मैच कई सालों से हो रहे हैं. साल 1996 के 10 फरवरी को ऐतिहासिक दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन पहली बार कंप्यूटर (रोबोट) ने विश्व चैंपियन को शतरंज में हरा दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)