ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine Crisis: बाइडेन ने रूस पर प्रतिबंधों की 'पहली किश्त' की घोषणा की

'यह यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की शुरुआत है': US President Joe Biden

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Russia Ukraine crisis: रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन के 2 विद्रोही क्षेत्र- लुहांस्क और डोनेट्स्क (Luhansk & Donetsk)- की स्वतंत्रता को मान्यता देने की घोषणा के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लादने शुरू कर दिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा है कि यूक्रेन पर रूसी 'आक्रमण' की शुरुआत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन ने कहा कि रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों की "पहली किश्त" में दो वित्तीय संस्थानों, रूसी संप्रभु ऋण (sovereign debt) और रूसी अभिजात वर्ग और उनके परिवार के सदस्यों को टारगेट किया जायेगा.

"हम रूस के संप्रभु ऋण पर प्रतिबंध लागू कर रहे हैं. इसका मतलब है कि हमने पश्चिमी फाइनेंस से रूस की सरकार को अलग कर दिया है"

बाल्टिक्स में नाटो सहयोगियों के लिए अमेरिकी बलों के अतिरिक्त तैनाती को मंजूरी

इसके साथ ही बाइडेन ने बताया कि अमेरिका ने बाल्टिक्स (एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया) में नाटो सहयोगियों के लिए अमेरिकी बलों के अतिरिक्त तैनाती को मंजूरी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका किसी भी परिस्थिति के लिए ऊर्जा आपूर्ति की बारीकी से निगरानी कर रहा है.

बाइडेन ने कहा कि नए प्रतिबंध 2014 (जब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जा किया था) में लागू किए गए प्रतिबंधों से कहीं अधिक हैं और अगर पुतिन अपने आक्रमण के साथ आगे बढ़ते हैं तो अमेरिका और उसके सहयोगी भी "आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं".

इससे पहले वाइट हाउस ने एक बयान जारी कर रूस के द्वारा लुहांस्क और डोनेट्स्क की स्वतंत्रता को मान्यता देने की घोषणा के बाद इस क्षेत्र में नये निवेश, व्यापार और वित्तपोषण पर प्रतिबंध लगा दिया था. दूसरी तरफ जर्मनी के चांसलर ने रूस से जर्मनी तक फैली नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट नॉर्ड स्ट्रीम 2 को सर्टिफाई करने से इनकार कर दिया. वहीं यूके के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन पांच रूसी बैंकों और तीन रूसी बिजनेसमैन पर प्रतिबंध लगाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×