अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की से कीव में मुलाकात की. यह 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस का आक्रमण शुरू होने के बाद शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों की देश की पहली यात्रा है.
जेलेंस्की ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें डालीं, जिसमें उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राज्य के लिए इस महत्वपूर्ण क्षण में उच्च पदस्थ अमेरिकी अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल की कीव यात्रा बहुत मूल्यवान और महत्वपूर्ण है.
रविवार की यात्रा अघोषित रूप से हुई और अमेरिकी सरकार ने अभी तक इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने ब्लिंकन और ऑस्टिन के साथ रक्षा सहायता, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को मजबूत करने, यूक्रेन के लिए वित्तीय सहायता और सुरक्षा गारंटी के बारे में चर्चा की.
सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लिंकन और ऑस्टिन ने विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा, रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव और आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिस्र्की से भी मुलाकात की.
विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लिंकन ने जेलेंस्की को अमेरिकी राजनयिकों की यूक्रेन वापसी के बारे में बताया.
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)