पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त गुजर गया है. रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहा वॉर कई दौर की बातचीत के बाद भी जारी है. इस बीच यूक्रेन के बूचा से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. यूक्रेन दावा कर रहा है कि रूसी सेनाओं ने बड़े स्तर पर आम नागरिकों की हत्या की है, लाशों के ढेर सड़कों पर पाए जा रह हैं. यूक्रेन के इस इलाके में बनी स्थिति को राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने नरसंहार बताया है.
यूक्रेनी मानवाधिकार लोकपाल ने कहा कि उत्तरी शहर बूचा में एक चर्च द्वारा 150 से 300 शवों को सामूहिक कब्र में दफनाया गया. रूस ने बूचा के आरोपों को रूसी सेना को बदनाम करने के उद्देश्य से एक जाल बताया है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन मुद्दे पर हुई एक मीटिंग में कहा कि बूचा में नागरिक हत्याओं की हालिया रिपोर्ट बहुत परेशान करने वाली है. हम इन हत्याओं की निंदा करते हैं और स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करते हैं.
यूक्रेन में गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत यूक्रेन को मानवीय आपूर्ति भेज रहा है, इनमें दवाएं और अन्य जरूरी राहत सामग्रियां शामिल हैं. हम आने वाले दिनों में यूक्रेन को और अधिक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का जिक्र करते हुए तिरुमूर्ति ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य राज्यों पर जोर देना जारी रखते हैं कि वैश्विक व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता और राज्यों की संप्रभुता के सम्मान पर आधारित है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि व्लादिमिर पुतिन एक वॉर क्रिमिनल हैं, उनके ऊप वॉर क्रिमिनल का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बूचा में मिली कई लाशों के बाद ट्रोस्टियनेट्स के एक और यूक्रेनी शहर में रूस की बर्बरता के सबूत मिले हैं. शहर के मेयर के मुताबिक अनुमान है कि यहां लगभग 50 लोग मारे गए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार, 5 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से रूसी सैनिकों पर सबसे भयानक युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया है.
इस बीच अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने वार्षिक डिफेंस बजट पर कांग्रेस की सुनवाई के दौरान अमेरिकी सदन की सशस्त्र सेवा समिति के सांसदों से कहा कि रूसी सैन्य उपकरणों में निवेश जारी रखना भारत के हित में नहीं है. यह बयान अमेरिकी इच्छा को रेखांकित करता है कि नई दिल्ली रूसी सैन्य उपकरणों पर अपनी निर्भरता को कम करे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन ने रूस द्वारा कब्जा किए गए शहर डोनेट्स्क पर हमला किया है और रूसी सेना के बेस पर यूक्रेन की सेना द्वारा मिसाइलें दागी गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)