ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा में 15 दिन में तीसरे रूसी व्यक्ति की मौत, जहाज से मिला शव

इससे पहले ओडिशा के रायगडा शहर में एक सांसद सहित दो रूसी पर्यटक रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओडिशा के पारादीप बंदरगाह इलाके में मंगलवार को एक और रूसी व्यक्ति मृत पाया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि बीते 15 दिनों में ये तीसरा मामला सामने आया है. वहीं अधिकारियों ने मृतक की पहचान 50 वर्षीय मिलाकोव सर्गेई के रूप में की है. पुलिस ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने से संदिग्ध की मौत हो गई है. हालांकि पुलिस तत्काल मौत के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. सर्गेई के रूप में पहचाने जाने वाले रूसी व्यक्ति जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर लंगर डाले जहाज में मृत पाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि दिसंबर में दक्षिणी ओडिशा के रायगडा शहर में एक सांसद सहित दो रूसी पर्यटक रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. रूस के सांसद पावेल एंटोव (65) की 24 दिसंबर को कथित तौर पर एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनके दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव (61) 22 दिसंबर को अपने कमरे में मृत पाए गए थे. फिलहाल घटना की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मिलाकोव सर्गेई जहाज एम बी अलदना पर एक चालक दल के सदस्य के रूप में काम कर रहा था, जिसे एक भारतीय इस्पात निर्माता कंपनी ने तटीय नौवहन में लगाया था. वहींं पारादीप बंदरगाह से लौह अयस्क की लोडिंग के लिए मंगलवार को बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से मुंबई जा रहा था. जहाज अभी बंदरगाह पर नहीं पहुंचा है.

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 4.00 बजे रूसी नागरिक जहाज के चेंबर में मृत पाया गया. जिसके बाद जहाज के कप्तान ने बंदरगाह अधिकारियों को सूचना दी. बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारी ने जहाज का दौरा किया और मौत की पुष्टि की. जहाज में भारतीयों सहित कुल 23 चालक दल के सदस्य हैं.

पारादीप के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमाई चरण सेठी ने कहा कि रूसी नागरिक की मौत की पुष्टि हो गई है, उन्हें अभी तक जहाज कंपनी या पारादीप बंदरगाह के अधिकारियों से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

जहाज समुद्र में है. हम शिपिंग कंपनी से आधिकारिक सूचना की प्रतीक्षा कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद, हम पहले एक अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करेंगे और फिर शव को बरामद करेंगे और एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करेंगे. ताकि मौत का सही कारण का पता लगाया जा सके.
पुलिस अधीक्षक निमाई चरण सेठी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, पोस्टमार्टम के बाद शव को मोर्चरी में रखवाकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×