ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन पर रूस के हमले में 100 से ज्यादा की मौत, एक लाख लोगों ने छोड़ा घर

UN रिफ्यूजी एजेंसी ने बताया कि कई हजार लोग देश छोड़कर चले गए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले कई दिनों से हमले अमेरिका के अलावा कई अन्य देशों द्वारा हमले की आशंका जताए जाने के बाद आखिरकार रूस ने गुरुवार, 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले की शुरुआत कर ही दिया. रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vlidimir Putin) के आदेश पर गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे हमले की शुरुआत की. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन में रूसी सेना के बड़े पैमाने पर हमले के बाद गुरुवार को 137 यूक्रेनियन नागरिक मारे गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आज हमने अपने नागरिकों में से 137 नायकों को खो दिया है, जिसमें सेना के जवान भी शामिल हैं. जेलेंस्की के मुताबिक यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगभग 316 नागरिक घायल हुए हैं.
वोलोडिमिर जेलेंस्की, राष्ट्रपति, यूक्रेन

'यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया गया'

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बयान में कहा कि क्रेमलिन द्वारा बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया गया है.

हमें अपने राज्य की रक्षा के लिए अकेला छोड़ दिया गया है, कौन हमारे साथ लड़ने के लिए तैयार है? मुझे कोई नहीं नजर आ रहा है.
वोलोडिमिर जेलेंस्की, राष्ट्रपति, यूक्रेन
0

1 लाख लोग छोड़ चुके हैं घर

युनाइटेड नेशन्स रिफ्यूजी एजेंसी ने कहा कि गुरुवार को रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में करीब एक लाख लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं और कई हजार लोग देश छोड़कर चले गए हैं.

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक UNHCR की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि कुछ 1 लाख लोग पहले ही अपना घर छोड़ चुके होंगे और देश के अंदर विस्थापित हुए होंगे हैं. इसके अलावा कई हजार लोग इंटरनेशनल बॉर्डर को पार कर चुके हैं.

रिफ्यूजी हाई कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी ने स्थिति के तेजी से बिगड़ने पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी क्योंकि पूरे यूक्रेन में सैन्य अभियान सामने आया था.

रिफ्यूजी एजेंसी ने कहा कि हम स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और यूक्रेन व पड़ोसी देशों में अपने अभियानों को मजबूत कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×