ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिमी देशों को रूस की चेतावनी-“हमारे प्रतिबंध आपको नुकसान पहुंचाएंगे”

जो बाइडेन ने यूक्रेन पर हो रहे हमलों के विरोध में रूसी तेल और अन्य ऊर्जा आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुधवार, 9 मार्च को रूस (Russia) ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह सभी लगाए गए प्रतिबंधों पर व्यापक रूप से प्रतिक्रिया देने की तैयारी कर रहा है. रूस ने कहा कि उसके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पश्चिमी देशों के सबसे संवेदनशील इलाकों में तेजी से महसूस की जाएगी. यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला शुरू करने के बाद पश्चिमी देशों ने रूस की फाइनेंशियल और कॉर्पोरेट सिस्टम पर बैन लगा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौजूदा वक्त में रूस की इकोनॉमी 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद से सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है.

RIA न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विदेश मंत्रालय के आर्थिक सहयोग विभाग के निदेशक दिमित्री बिरिचेव्स्की ने कहा कि रूस की प्रतिक्रिया उन लोगों के लिए तेज, विचारशील और संवेदनशील होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार, 8 मार्च को यूक्रेन पर हो रहे हमलों के विरोध में रूसी तेल और अन्य ऊर्जा आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया.

'तेल मंहगा होने को लेकर रूस की चेतावनी'

रूस ने इस सप्ताह की शुरुआत में चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने रूस से कच्चे तेल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया, तो तेल की कीमतें 300 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो सकती हैं.

रूस का कहना है कि यूरोप हर साल करीब 50 करोड़ टन तेल की खपत करता है. रूस उसमें से लगभग 30% और इसी के साथ 80 मिलियन टन पेट्रोकेमिकल की आपूर्ति करता है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन रूस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका ने नाटो सैन्य गठबंधन को रूस के बॉर्डर्स तक बढ़ा दिया है और कीव में पश्चिमी समर्थक नेताओं का सपोर्ट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन का कहना है कि वह अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका और यूक्रेन यूरोपीय और एशियाई सहयोगियों ने रूस द्वारा किए जा रहे हमलों की निंदा की है.

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने संयम बरतने का आह्वान किया है लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आगाह किया है कि प्रतिबंध वर्ल्ड इकोनॉमी को धीमा कर देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×