ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिद्दी पुतिन-दृढ़ जेलेंस्की, गरजती मिसाइल-सिसकते आंसू, युद्ध में अब तक क्या घटा?

Russia Ukraine war: रूस पर यूक्रेन के इस हमले में शुरूआत से हुई घटनाओं पर आइए सिलसिलेवार ढंग से नजर डालते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कई दिनों से यूक्रेन (Ukraine) में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. रूसी सेनाएं लगातार यूक्रेन पर हमले कर रही हैं, जिससे नागरिकों के सामने संघर्ष जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. पश्चिमी देशों द्वारा रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की लगातार कोशिशों के बावजूद यूक्रेन पर हो रहे हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यूक्रेन पर रूस द्वारा लगातार बम बरसाए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले महीने की 24 तारीख से जब से रूसी सैनिकों ने आक्रमण शुरू किया है, तब से यूक्रेन के हजारों नागरिक सुरक्षा की तलाश में देश छोड़कर भाग रहे हैं. देश में बिल्कुल तबाही का मंजर नजर आ रहा है.

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेना द्वारा नए सिरे से हमले शुरू करने के बाद मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

आइए सिलसिलेवार ढंग से जानते हैं कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ...

21 फरवरी: रूस ने लुहान्स्क और डोनेट्स्क को मान्यता दी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के दो अलगावादी क्षेत्रों लुहान्स्क और डोनेट्स्क को स्वतंत्र राज्यों के रूप में मान्यता दी और रूसी सैनिकों को इन इलाकों में तैनात किया. इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लोगों से शांत रहने की गुजारिश करते हुए कहा कि हम किसी व्यक्ति से या किसी चीज से नहीं डरते.

22 फरवरी: रूसी संसद द्वारा सैन्य बल उपयोग करने की छूट

रूसी संसद ने पुतिन को देश के बाहर सैन्य बल का उपयोग करने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मीटिंग रद्द कर दी.

अमेरिका ने क्रेमलिन-नियंत्रित VEB बैंक और पीएसबी बैंक पर पूरी तरह से बैन लगाने का फैसला किया. यूएस ट्रेजरी ने कहा है कि इस कदम से रूस के रक्षा-संबंधित कॉन्ट्रेक्ट्स को फाइनेंस करने और यूक्रेन के खिलाफ उसके अभियान की फंडिंग क्षमता पर असर पड़ेगा.

रूस को अमेरिकी मुद्रा मार्केट्स पर बॉन्ड बेचने से रोक दिया गया है. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा था कि

हम अभी भी मानते हैं कि रूस यूक्रेन के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू करने के लिए बहुत आगे जाने को तैयार है.

23 फरवरी: यूक्रेन में नेशनल इमरजेंसी का ऐलान किया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जनरल एसेंबली को बताया कि यूक्रेन-रूस संकट पर पूरी दुनिया खतरे का सामना कर रही है. यूरोपीय संघ ने 351 ड्यूमा (रूसी संसद के निचले सदन) के सदस्यों को लोन और ट्रेवल पर रोक लगा दी और खतरनाक स्थिति को देखते हुए एक इमरजेंसी समिट बुलाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 फरवरी: रूस ने यूक्रेन पर हमला किया

रूस के खतरनाक रवैये को देखते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक सामान्य लामबंदी का आदेश दिया. उन्होंने यूक्रेन के नागरिकों से अपने देश की रक्षा के लिए आगे आने को कहा.

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर पूर्व नियोजित हमला किया है.

इसके बाद अमेरिका ने रूस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच और रूसी बैंकों को यूएस फाइनेंशियल सिस्टम से प्रतिबंधित कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद मॉस्को स्टॉक एक्सचेंज में 45 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई.

यूरोपियन काउंसिल ने रूस के अनुचित सैन्य हमले की निंदा करने के लिए इमरजेंसी सेशन आयोजित किया.

25 फरवरी: रूसी सेना का यूक्रेन की राजधानी की ओर कूच

रूस की सेना ने यूक्रेनी राजधानी कीव की ओर बढ़ना शुरू किया और बड़े हमले किए. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि मास्को के हमले की शुरुआत के बाद से 50 हजार से अधिक लोग देश छोड़कर भाग गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रूस ने संयुक्त राष्ट्र संघ के उस प्रस्ताव को वीटो कर दिया, जिसमें यूक्रेन से बिना किसी शर्त सैनिकों के वापसी की मांग की गई थी.

26 फरवरी: यूक्रेन की राजधानी में कर्फ्यू

कीव के मेयर ने यूक्रेन की राजधानी में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया क्योंकि रूस की सेना शहर की ओर बढ़ रही थी. पोलैंड ने कहा कि इस दौरान हुए संघर्ष के बीच यूक्रेन से करीब एक लाख लोग देश में आए हैं.

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस द्वारा दिए गए ऑफर (देश छोड़कर जाने) को ठुकरा दिया. उन्होंने कीव की सड़कों पर सीनियर कैबिनेट मेंबर्स के साथ खुद का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि वो अपने देश की लड़ाई में शामिल हैं.

27 फरवरी: यूरोपियन कमीशन का नया ऐलान

यूरोपियन कमीशन के प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ऐलान किया कि रूसी विमानों को यूरोपियन यूनियन के एयरस्पेस से प्रतिबंधित किया जाएगा और रूसी राज्य के स्वामित्व वाली मीडिया रूस टुडे, स्पुतनिक और उनकी सहायक कंपनियों को यूरोपीय संघ के एयरवेव और इंटरनेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

  • यूरोपीय संघ ने रूसी बैंकों को SWIFT इंटरबैंक ट्रांजेक्शन सिस्टम से अलग करने का ऐलान किया.

  • प्रमुख तेल कंपनी बीपी ने कहा कि वह यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के कारण रूस की सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट में लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी से खुद को अलग कर लेगी.

  • इस बीच रूसी सेना ने तीन यूक्रेनी शहरों की ओर कूच किया, जिसमें कीव, खार्किव और खेरसॉन शामिल हैं.

  • यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि अनुमान है कि 4,500 लोग मारे गए, 150 टैंक और 700 बख्तरबंद कर्मियों के कैरियर्स खत्म हो गए, इसके अलावा सात फाइटर जेट और 26 हेलीकॉप्टर तहस-नहस कर दिए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

28 फरवरी: यूक्रेन की यूरोपीय संघ में शामिल होने की कोशिश

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए आवेदन किया. इस बीच बेलारूस के बॉर्डर पर रूस और यूक्रेन के बीच पहले दौर की संघर्ष विराम वार्ता हुई लेकिन पांच घंटों के बाद कोई समझौता नहीं हो सका.

रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में आक्रमण की शुरुआत की. यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक रूसी तोपखाने ने आवासीय जिलों में बमबारी की, जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गए. इसके बाद वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस की योजना देश की नागरिक आबादी को आतंकित करने की है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के स्थायी प्रतिनिधियों ने इस बात से इनकार किया कि रूसी सैनिक नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि-

हम यूक्रेनी अस्पतालों और स्कूलों पर अंधाधुंध गोलाबारी के बारे में झूठ सुन रहे हैं. रूसी सेना यूक्रेन में नागरिकों के लिए किसी तरह की कोई समस्या नहीं पैदा कर रही है.
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए आक्रमण पर चर्चा करने के लिए अपनी पहली इमरजेंसी मीटिंग शुरू की. जिसमें सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि डिप्लोमेसी का रास्ता खुला रहना चाहिए.

  • यूएन ने भी अपने बयान में कहा कि 5 लाख से अधिक यूक्रेनी नागरिक देश छोड़कर भाग चुके हैं.

  • तेल की दिग्गज कंपनी Shell का कहना है कि रूसी गैस कंपनी गजप्रोम (Gazprom) के सभी ज्वाइंट प्रोजेक्ट्स हटा दिए जाएंगे.

  • रूस के विभिन्न बैंकों को SWIFT बैंकिंग नेटवर्क से अलग कर दिया गया, जिसका असर रूबल पर पड़ता नजर आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय यूनियन और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई अन्य देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद रूसी करेंसी रूबल में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 मार्च: 65 किमी लंबा रूसी काफिला कीव के बाहर इकट्ठा हुआ

रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ती है और सैनिक शहर के बाहरी इलाकों के आस-पास एकत्रित होना शुरू करते हैं. इसके बाद पूर्वी यूक्रेन में खार्किव व मारियुपोल और देश के दक्षिण में खेरसॉन पर भी हमला बढ़ने लगता है. एक रूसी मिसाइल खार्किव में एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के सामने स्क्वायर पर अटैक करती है और भवन को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाता है.

प्रशासनिक भवन पर किए गए हमले को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस आतंक कहा.

ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सैनिक यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ क्लस्टर बमों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने रूस पर यह भी आरोप लगाया कि कीव में एक टेलीविजन टॉवर पर हमला किया गया, जिसमें पांच नागरिक मारे गए.

2 मार्च: संयुक्त राष्ट्र महासभा का निंदा प्रस्ताव

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने और तत्काल वापसी की मांग के लिए रूस की निंदा करने वाले एक नॉन-बाइंडिंग रेजोल्यूशन को मंजूरी दी. इस प्रस्ताव को विधानसभा के 193 सदस्यों में से 141 सदस्यों का समर्थन मिला. चीन सहित 35 सदस्य देशों ने इसको सपोर्ट करने से इनकार कर दिया.

रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन में खेरसॉन पर कब्जा कर लिया है. स्थानीय अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि शहर पर रूस ने कब्जा किया है लेकिन उन्होंने कहा कि सैनिकों ने शहर को घेर लिया है.

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के लिए अमेरिकी एयरस्पेस को बंद करने का ऐलान किया. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ व्लादिमिर पुतिन जो भी कर रहे हैं उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिका की ओर से कहा गया है कि रूस द्वारा आक्रमण शुरू होने के बाद 870,000 से अधिक लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं.

3 मार्च: खेरसॉन ब्लैक सी पोर्ट पर रूस ने कब्जा करने का दावा किया

रूस ने दावा किया है उसकी सेना ने यूक्रेनी शहर खेरसॉन के ब्लैक सी पोर्ट पर कब्जा कर लिया है. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सैनिकों ने दावा किया है कि उन्होंने दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन में घुसकर वहां के ब्लैक सी पोर्ट पर कब्जा कर लिया है.

इसके अलावा रूस ने दावा किया यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बंधक बना रखा है. भारत में रूस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रूसी रक्षा मंत्रालय का एक बयान पोस्ट करते हुए लिखा गया कि यूक्रेन ने खारकीव में कई भारतीय छात्रों को बंधक बना रखा है.

भारत सरकार ने रूस के इस दावे का खंडन किया कि यूक्रेन में भारतीय छात्रों को बंधक बनाया जा रहा है.

भारत सरकार ने कहा कि नागरिकों के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है, अभी तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

गुरुवार, 3 मार्च को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक सैन्य सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने अपने बयान में कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से 7,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं, जबकि वरिष्ठ अधिकारियों सहित सैकड़ों को बंदी बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूसी बैंकों की संपत्ति को फ्रीज करेगा जापान

जापान 2 अप्रैल से चार अतिरिक्त रूसी बैंकों की संपत्ति को फ्रीज कर देगा. जापान के वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी ने गुरुवार, 3 मार्च को कहा कि इससे कुल प्रतिबंधित रूसी बैंकोंं की संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी. जापान के वित्त मंत्रालय के एक दस्तावेज में कहा गया कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की कैबिनेट ने वीटीबी बैंक, सोवकॉमबैंक, नोविकॉमबैंक और ओटक्रिटी की संपत्ति को फ्रीज करने के फैसले को मंजूरी दी गई है.

हमारे पास आजादी के अलावा खोने को कुछ नहीं: राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन की रक्षा लाइनें रूसी हमले का डटकर सामना कर रही हैं और आधी रात के बाद से यूक्रेन को मास्को की गोलाबारी से कोई राहत नहीं मिली है.

जेलेंस्की ने कहा...

हमारे पास अपनी आजादी के अलावा खोने के लिए कुछ भी नहीं है. यूक्रेन को अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से हथियारों की डेली सप्लाई मिल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×