अमेरिका के न्यूयॉर्क में लगभग दो महीने पहले लेक्चर देने के दौरान हुए हमले के बाद सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) की एक आंख की रोशनी चली गई थी जबकि उनके एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया है. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार इस बात की पुष्टि सलमान रुश्दी के एजेंट ने की है. सलमान रुश्दी इस हमले में किस हद तक घायल हुए थे, इसकी अब तक पूरी जानकारी नहीं थी. लेकिन स्पेन के अखबार- El País के साथ एक इंटरव्यू में उनके एजेंट, एंड्रयू वायली (Andrew Wylie) ने बताया कि हमला कितना गंभीर था.
"उनके घाव गहरे थे, उन्होंने अपनी एक आंख की रोशनी खो दी.. उनके गले में तीन गंभीर घाव थे. एक हाथ काम नहीं कर रहा है क्योंकि उनके हाथ की नसें कट गई हैं. और उसके सीने और धड़ में करीब 15 और घाव हैं."
बता दें कि 12 अगस्त 2022 को सलमान रुश्दी को न्यूयॉर्क के Chautauqua Institution में कलात्मक स्वतंत्रता पर भाषण देने के लिए मंच पर आते ही गर्दन और धड़ में चाकू मार दिया गया था.
उनके एजेंट ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या रुश्दी अभी भी अस्पताल में हैं या डिस्चार्ज हो गए हैं. एजेंट ने इस सवाल पर कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि रुश्दी जीवित बच गए. एजेंट के अनुसार उन्होंने और रुश्दी ने हमले से पहले भी में इस तरह के हमले की संभावना के बारे में बात की थी.
आरोपी हमलावर ने कोर्ट में कहा है- मैं अपराधी नहीं
भारत में जन्मे सलमान रुश्दी को छुरा घोंपने के आरोपी व्यक्ति ने 18 अगस्त को अदालत में पेश होने पर अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. 24 साल के आरोपी Hadi Matar पर सेकंड डिग्री अटेम्प्टेड मर्डर और हमले का आरोप लगा है.
75 वर्षीय लेखक को उनके विवादस्पद उपन्यास 'द सैटेनिक वर्सेज' के प्रकाशित होने के बाद 1980 के दशक में ईरान से जान से मारने की धमकी मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)