ADVERTISEMENTREMOVE AD

सऊदी अरब: भ्रष्टाचार में नजरबंद प्रिंस तलाल की रिहाई का ‘गणित’

ब्लूमबर्ग क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, तलाल की घर वापसी अथॉरिटीज से सेटलमेंट के बाद हुई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सऊदी अरब में भ्रष्टाचार के आरोपों में कैद प्रिंस और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार प्रिंस अलवलीद बिन तलाल रिहा हो गए हैं. लेकिन इस रिहाई का तरीका बड़ा ही 'नायाब' है. ब्लूमबर्ग क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, तलाल की घर वापसी अथॉरिटीज से सेटलमेंट के बाद हुई है.

सऊदी प्रिंस के अलावा भी दूसरे लोगों को रिहाई के एवज में कुछ रकम चुकाने के लिए कहा गया. इससे पहले नंवबर के महीने में भ्रष्टाचार के आरोप में ही नजरबंद प्रिंस मितब बिन अब्दुल्ला की रिहाई की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रिहाई के एवज में मितब बिन अब्दुल्ला को 6.5 हजार करोड़ रुपये देने पड़े थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

दरअसल, पिछले साल 4 नवंबर को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की अध्यक्षता वाले भ्रष्टाचार रोधक संस्था ने प्रिंस अलवलीद बिन तलाल समेत 49 मंत्री और उद्योगपतियों को नजरबंद कर लिया. सऊदी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. इन सबको रियाद के होटल रिट्ज कार्लटन में रका गया. इसके एक महीने के बाद से ही कुछ राजकुमारों और दूसरे लोगों की सेटेलमेंट के जरिए रिहाई की खबरें आने लगीं.

ब्लूमबर्ग क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, तलाल की घर वापसी अथॉरिटीज से सेटलमेंट के बाद हुई है
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस
(फोटो: Reuters)

दुनिया के सबसे अमीर लोगो में से हैं अलवलीद

अब प्रिंस अलवलीद बिन तलाल रिहा हुए हैं. उनपर लगे आरोप कभी सार्वजनिक नहीं हुए, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग, घूस और उगाही के आरोप अलवलीद पर हैं, हालांकि उन्होंने सारे आरोपों को खारिज किया है. सूत्रों के मुताबिक, सेटलमेंट की एक शर्त ये भी है कि रिहा किए गए आरोपी से लिखित में लिया जा रहा है उसने उल्लंघन किया है और आगे से वो ऐसी गलती नहीं दोहराएगा.

बता दें कि बिन तलाल अमेरिका में पढे हैं. उन्होंने एप्पल, 21st Centuary Fox और सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों में निवेश किया है.
0

1991 से 1995 के बीच जब ट्रंप की रियल स्टेट कंपनी बंद होने की कगार पर थी, तब बिन तलाल ने ही ट्रंप के मशहूर प्लाजा होटल में इंवेस्टमेंट किया था.

वेनिटी फेयर के मुताबिक, मशहूर मीडिया कंपनी न्यूजकॉर्प में बिन तलाल मीडिया मोगुल रूपर्ट मर्डोक के बाद दूसरे सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं. तलाल सिटी ग्रुप के सबसे बड़े शेयरहोल्डर्स में से हैं.

सऊदी की कमाई का 'गणित'

अब रिहाई का गणित 'समझ' लीजिए. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि जिन लोगों को नजरबंद किया गया है, उनमें से कई अवैध तरीके से कमाई गई रकम का कुछ हिस्सा वापस करने को तैयार हैं. ऐसे में करीब 100 बिलियन डॉलर की रकम वसूली जा पाएगी. साफ है कि प्रिंस के इस तरीके से न केवल जल्द से जल्द भ्रष्टाचार के मामले का निपटारा होगा, साथ ही जबरदस्त कमाई भी होने जा रही है.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×