ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिख ड्राइवर के साथ खुलेआम मारपीट, अमेरिका ने हिंसा को बताया निंदनीय

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें JFK एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति, एक सिख ड्राइवर के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में हाल ही में एक सिख ड्राइवर पर हुए हमले की अमेरिका ने निंदा की है और भारत ने भी इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. अमेरिका ने ट्वीट कर इसे बेहद परेशान करने वाली घटना बताया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका (America) के जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति, एक सिख ड्राइवर के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने अपने स्टेट एससीए ट्विटर हैंडल से एक ट्विटर थ्रेड में लिखा, "जे.एफ.के. एयरपोर्ट पर पिछले हफ्ते एक सिख टैक्सी ड्रइवर के साथ मारपीट के वीडियो से हम परेशान हैं. हमारी विविधता ही अमेरिका को मजबूत बनाती है और हम किसी भी प्रकार की घृणा-आधारित हिंसा की निंदा करते हैं."

वे आगे लिखते हैं, "हेट क्राइम के अपराधियों को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराने की हम सभी की जिम्मेदारी है, चाहे ऐसे अपराध कहीं भी हों."

दरअसल, ये प्रतिक्रिया न्यूयॉर्क में इंडियन कॉन्स्यूलेट जनरल द्वारा अमेरिकी अधिकारियों से घटना की जांच करने का आग्रह करने के बाद आई है.

4 जनवरी को ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो में एक व्यक्ति सिख कैब ड्राइवर के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा, वह उसे अपशब्द कहते हुए भी साफ सुनाई दे रहा है. वह उसे मुक्के से मारता हुआ दिखा साथ ही उसने सिख ड्राइवर की पगड़ी भी उतार दी.

सिखों पर हमला करने वाली ये घटना पहली बार नहीं हो रही है, अमेरिका में कई बार सिखों समेत कई एशियाई लोगों पर इस तरह के हमले या उन्हें अपशब्द कहे जाते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×