टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Alon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स ( Space-X ) की ओर से इंस्पिरेशन 4 (Inspiration4) नाम के मिशन के तहत 4 अरबपति लोग अंतरिक्ष की उड़ान भरने को तैयार हैं.
इन चारों लोगों में से कोई भी एस्ट्रोनॉट नहीं है, हालांकि इन्हें इस मिशन से पहले 5 महीने की ट्रेनिंग दी गई है. स्पेसएक्स की ओर से ये एक ऑल सिविलियन क्रु मिशन है, जिसे 15 सितंबर को स्पेस में भेजा जाएगा.
ये लोग स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल पर सवार होकर फॉल्कन 9 रॉकेट से स्पेस में पहुंचेंगे और 3 दिन तक स्पेस में ही रहेंगे. चूंकि यह पूरी तरह से प्राइवेट स्पेस मिशन है, तो इसमें जाने वाले लोगों ने अपने पैसे का भुगतान खुद किया है. आइये जानते हैं कौन हैं ये चार आम लोग जो स्पेस में जा रहे हैं....
1. जेयर्ड इसाकमैन
ई-कॉमर्स कंपनी 'शिफ्ट 4 पेमेंट' के संस्थापक और सीईओ जेयर्ड इसाकमैन (JARED ISAACMAN) खास चर्चा में हैं. इन्होंने सीधे राकेट कंपनी से क्रू ड्रैगन कैप्सूल किराये पर ले लिया है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि इसमें कितना खर्चा आया है, लेकिन अनुमान के हिसाब से लगभग 200 मिलियन डॉलर लगे हैं. इस मिशन को लीड भी यही कर रहे हैं.
जेयर्ड इसाकमैन ने अपनी कंपनी 'शिफ्ट 4 पेमेंट की शुरुआत साल 1999 में अपने घर के बसेमेट में की थी. वो उस समय बस 16 साल के थे. उनकी इस कंपनी में अब करीब 1200 कर्मचारी हैं साथ ही ये लीडिंग पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी है. इतना भी नहीं वो एक प्रोफेशनल पायलट भी हैं और और अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट्स को अपनी पायलट ट्रेनिंग कंपनी में ट्रेनिंग देते हैं.
2. हेयली आर्केनो
हेयली अपनी उम्र की वजह से खास चर्चा में हैं. दरअसल, इनकी उम्र सिर्फ 29 साल है और ये अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे युवा अमेरिकी नागरिक होंगी.
ये एक मेडिकल ऑफिसर के तौर पर स्पेस में जा रही हैं. आर्केनो एक कैंसर सरवाइवर भी हैं जिन्होंने बोन कैंसर को मात दी है. इनका इलाज का पूरा हो चुका है और अब अपनी जान बचाने वाले St. Jude के साथ काम कर रही हैं.
3. क्रिस सेम्बरोस्की
क्रिस सेम्बरोस्की की उम्र 42 साल है. ये अमेरिकी एयरफोर्स में पायलट रहे हैं. इसके अलावा बचपन से ही स्पेस से जुड़े मिशन में उनकी दिलचस्पी रही है.
अपने कॉलेज टाइम में भी स्पेस प्रोग्राम से जुड़े रहकर उन्होंने कई काम किए. अभी ये एयरोस्पेस इंडस्ट्री में क्रिस एयरोस्पेस और डिफेंस निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ काम कर रहे हैं.
4. शॉन प्रॉक्टर
स्पेसएक्स ने जो जानकारी साझा की उसके मुताबिक शॉन प्रॉक्टर की उम्र 51 साल है. ये ऐरोजिना के एक कॉलेज में जियोलॉजी की प्रोफेसर हैं. ये एक जियोसाइंटिस्ट, एक्सप्लोरर और साइंस कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं.
इतना ही नहीं इनके पिता भी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा से जुड़े रहे हैं, जिन्होंने 4 स्पेस एनालॉग मिशन पूरे किए हैं. नासा के स्पेस प्रोग्राम में ये खुद भी कई बार हिस्सा ले चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)