ADVERTISEMENTREMOVE AD

Spain: वर्ल्डकप विनर को जबरदस्ती स्टेज पर चूमने का आरोप, बगावत के बाद चीफ सस्पेंड

Spain’s Kiss Controversy: स्पैनिश फुटबॉल महासंघ के प्रमुख एक फुटबॉलर को मेडल सेरेमनी के दौरान चूमते देखे गए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रॉयल स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन (Royal Spanish Football Federation) के चीफ लुइस रुबियल्स (Luis Rubiales) को अपने आपत्तिजनक व्यवहार के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. महिला विश्व कप (FIFA Women's World Cup) के पुरस्कार समारोह के बाद लुइस रुबियल्स ने महिला फुटबॉलर जेनी हर्मोसो को 'किस' कर दिया था, जिसके बाद वो विवादों में फंस गए. अब फीफा ने एक्शन लेते हुए लुइस रुबियल्स को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है.

फीफा ने शुक्रवार को 46 वर्षीय लुइस रुबियल्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की थी. फीफा ने उन्हें 90 दिनों की प्रारंभिक अवधि के लिए सस्पेंड किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोप है कि रुबियल्स ने जेनी हर्मोसो को उनकी सहमति के बिना जबरदस्ती उनके होठ चूम लिए. इसपर रुबियल्स ने दावा किया कि जेनी ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए इशारा किया था और इसलिए यह सहमति से लिया गया चुंबन था. हालांकि, स्पेनिश महिला फुटबॉल टीम ने इस दावे का खंडन किया है और अब वे रुबियल्स से माफी और इस्तीफे की मांग कर रही हैं.

महिला टीम ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे तब तक देश के लिए नहीं खेलेंगी, जब तक रुबियल्स को उनके पद से नहीं हटा दिया जाता. इसके अलावा, उन्होंने "नकली फेमिनिज्म" का नाटक करने के आरोपों पर फुटबॉल फेडरेशन चीफ की आलोचना की.

क्या है मामला?

20 अगस्त को स्पेनिश महिला फुटबॉलरों ने अपना पहला महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं, मेडल डिस्ट्रीब्यूशन समारोह के दौरान लुइस रुबियल्स जेनी हर्मोसो को किस (Kiss) करते नजर आए, जिसके बाद इस घटना ने विवाद का रूप ले लिया. बाद में हर्मोसो ने स्वयं इस घटना के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा " हे, मुझे यह पसंद नहीं आया!"

क्या बोले फुटबॉल फेडरेशन के चीफ ?

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन चीफ ने इस घटना के लिए तुरंत सोमवार को माफी मांगी लेकिन यह भी कहा कि ये किस 'सहमति' से था और उन्होंने फुटबॉलर से पूछा था कि क्या वे उसे एक छोटा सा चुम्बन दे सकते हैं? रुबियल्स के अनुसार, इसपर जेनी ने 'ओके' कहा था. हालांकि, जेनी हर्मोसो ने शुक्रवार को जारी एक बयान में इस दावे को खारिज कर दिया.

खिलाड़ियों और टीम का रिएक्शन

स्पेनिश फुटबॉल टीम ने एक संयुक्त बयान के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया था कि जब तक लुइस रुबियल्स को स्पेन फुटबॉल के चीफ के पद से नहीं हटाया जाता, तब तक वे खेलने के लिए नहीं लौटेंगी.

अपने बयान में हर्मोसो ने सहमति से किस होने के दावे को "स्पष्ट रूप से गलत" बताया और यह भी कहा कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई थी, जिसमें उनसे पूछा गया हो कि क्या वह उन्हें चूम सकते हैं ?

"जो कुछ हुआ उसकी निंदा करने की मुझे जरूरत महसूस हुई क्योंकि मेरा मानना ​​है कि किसी भी व्यक्ति को, किसी भी काम, खेल या सामाजिक माहौल में, इस प्रकार के गैर-सहमति वाले व्यवहार का शिकार नहीं होना चाहिए."
जेनी हर्मोसो, महिला फुटबॉलर

उन्होंने यह भी दावा किया कि स्पेनिश महासंघ उनपर चीफ के समर्थन में बयान जारी करने का दवाब बना रहा था.

रुबियल्स ने इस्तीफा देने से किया था इनकार

रुबियल्स ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे, साथ ही यह भी कहा कि चुंबन "सहज, पारस्परिक और सहमतिपूर्ण था. शुक्रवार को फेडरेशन के सामने बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह 'अंत तक लड़ेंगे'. उन्होंने यह भी कहा कि 'झूठे नारीवादी' उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×