ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: स्पेन में 3647 मौतें, चीन का आंकड़ा पार किया

इटली के बाद स्पेन दूसरा देश है, जहां कोरोनावायरस से अब तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्पेन में कोरोनावायरस से मौतों का आंकड़ा चीन से ऊपर पहुंच गया है. इस यूरोपीय देश में गुरुवार को COVID-19 से मरने वालों की संख्या 3647 पहुंच गई . स्पेन में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 49,515 हो गई है. 7457 नए मामले आए हैं. मौतों के मामले में अब इटली ही स्पेन से आगे है. चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 3287 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजधानी मैड्रिड में सबसे ज्यादा मौतें

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर राजधानी मैड्रिड पर बरपा है. यहां 14,597 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं. जबकि मौतों की संख्या 1825 तक पहुं गई है. यह देश में हुई मौतों का 53 फीसदी है. स्पेन में 14 मार्च को लॉकडाउन किया गया था जो 11 अप्रैल तक चलेगा. लेकिन संक्रमण और मौतों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.

स्पेन में कोरोनावायरस को लेकर एक बड़ा खतरा सामने आया है . यहां कुल संक्रमित लोगों में 14 फीसदी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी हैं.

भारत में अब तक दस मौतें

भारत में अबतक 600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए. शहर की बात करें तो केरल के कासरगोड में फिलहाल सबसे ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के मुताबिक, देश के 25 राज्यों में कोरोना फैल चुका है. केरल में कोरोनावायरस के 101 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 98 मामले सामने आए हैं. यहां कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है जबकि दो की मौत हो चुकी है.

कोरोनावायरस संक्रमण और इससे हुई मौतों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Worldometer के मुताबिक इटली में सबसे तेजी से मौतें हुई हैं.

0

कोरोनावायरस से दुनिया भर में ज्यादा मौतों वाले देश

  • इटली- 7503
  • स्पेन -3647
  • ईरान - 2077
  • अमेरिका -1027
  • फ्रांस- 1331
  • यूके - 465
  • नीदरलैंड - 356
  • जर्मनी -206
  • बेलिज्यम 178
  • स्विटजरलैंड - 153
  • दक्षिण कोरिया - 126
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से मौतें इटली में देखने को मिली. यहां शुरुआती दिनों में मौतों का आंकड़ा 683 था लेकिन पिछले चार-पांच दिनों में यही बढ़ कर 7503 पहुंच चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×