ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sri Lanka: सेना को मिला देखते ही गोली मारने का आदेश,लूटपाट-दंगों के बाद फैसला

Sri Lanka:रक्षा मंत्रालय ने सेना को लूटपाट या संपत्ति को नुकसान पहुंचाते लोगों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका (Sri Lanka) के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार,10 मई को सैनिकों को लूटपाट या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल लोगों को देखते ही गोली मारने (shoot on sight) का आदेश जारी कर दिया है. रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब देश अपने इतिहास के सबसे गंभीर आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) से गुजर रहा है और प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे परिवार के साथ सत्तारूढ़ पार्टी के राजनेताओं के घरों को निशाना बनाया है और आगजनी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sri Lanka के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि

"सुरक्षा बलों को आदेश दिया गया है कि सार्वजनिक संपत्ति को लूटने या जीवन को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को देखते ही गोली मार दी जाए"

श्रीलंका के अखबार Daily Mirror ने सेना के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि रक्षा मंत्रालय ने सार्वजनिक संपत्ति को लूटने या दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर तीनों बलों (थल,जल.वायु) को गोलियां चलाने का आदेश दिया है.

Sri Lanka: बिना वारंट लोगों को हिरासत में ले सकती है पुलिस और सेना

आर्थिक संकट के साथ-साथ बढ़ते हिंसा के बीच इससे पहले मंगलवार, 10 मई को ही देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सेना और पुलिस को आपातकालीन शक्तियां सौंप दीं. इन आपातकालीन शक्तियों के बाद पुलिस और सेना, दोनों को बिना वारंट के लोगों को हिरासत में लेने की अनुमति मिल गई है.

गौरतलब है कि आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका में हिंसा चरम पर है. सोमवार, 9 मई को सरकार समर्थक और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक सांसद समेत आठ लोग मारे गए हैं और 200 से अधिक घायल हुए.

पूर्व PM महिंदा राजपक्षे ने जान बचाकर नौसैनिक अड्डे पर शरण ली

एक दिन पहले ही श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) और उनके परिवार ने मंगलवार को जान बचाकर त्रिंकोमाली नौसैनिक अड्डे पर शरण ली है. श्रीलंका के उत्तर-पूर्व में स्थित इस नौसैनिक अड्डे के बाहर भी प्रदर्शनकारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार की देर रात कोलंबो में पीएम आवास में घुसने की कोशिश की थी और कम से कम 10 पेट्रोल बम फेंके थे.

सरकार के कई लोग प्रदर्शनकारियों के नजर पर हैं. सोमवार को हिंसा में कई राजनेताओं के घरों पर आगजनी हुई थी. इसमें हंबनटोटा में राजपक्षे परिवार का पैतृक घर भी शामिल था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×