ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटाबाया आज लेंगे शपथ, किया ये ट्वीट

शपथ ग्रहण करने के बाद राजपक्षे पहले श्रीलंका के जया श्री महाबोधि और रुवानवेलिसेया जाकर आशीर्वाद लेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोटाबाया राजपक्षे सोमवार को श्रीलंका के प्राचीन बौद्ध शहर अनुराधापुरा में देश के 17वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने 16 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है.

'डेली मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के पोडुजना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के उम्मीदवार राजपक्षे ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की, और रविवार को उन्हें राष्ट्रपति घोषित किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसएलपीपी ने बताया कि शपथ ग्रहण करने के बाद राजपक्षे पहले श्रीलंका के जया श्री महाबोधि और रुवानवेलिसेया जाकर आशीर्वाद लेंगे.

एसएलपीपी के अलावा विपक्षी नेता महिंदा राजपक्षे, पार्टी के अध्यक्ष जी. एल. पीरिस, नेशनल ऑर्गनाइजर बेसिल राजपक्षे, प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे और अन्य राजनेता समारोह में उपस्थित रहेंगे.

चुनाव जीतने के बाद गोटाबाया राजपक्षे ने कहा, "जैसा कि हम श्रीलंका के एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं, हमें यह याद रखना होगा कि सभी श्रीलंका वासी इस सफर का हिस्सा हैं."

ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बनने का मौका पाकर वह आभारी है, न सिर्फ उनके लिए जिन्होंने उन्हें वोट दिया, बल्कि एक राष्ट्रपति के तौर पर सभी श्रीलंका वासियों के प्रति भी आभारी हैं.

0

भारत के लिए राजपक्षे की जीत के मायने


इन चुनावों पर भारत की भी नजर थी. राजपक्षे का जीतना भारत के लिए झटका साबित हो सकता है. दरअसल, राजपक्षे चीन समर्थक माने जाते हैं. पहले ही कहा जा रहा था कि अगर उनकी जीत हुई, तो भारत के लिए यह अच्छी बात नहीं होगी.

दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार सजीथ प्रेमदासा, जिन्हें हार मिली है, उनका रुख स्पष्ट नहीं था. पहले वह चीन के आलोचक थे, लेकिन अब उनके सुर में नरमी देखी जा रही थी.
गोटाबाया श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के भाई हैं. पहले से ही उनके जीते जाने की उम्मीद थी. राजपक्षे खेमे को तमिल टाइगर्स का खात्मा करने की वजह से लोग काफी पसंद करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×