तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान के एक और बड़े शहर पर कब्जा कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक आतंकी संगठन ने अफगानिस्तान के हेरात शहर पर कब्जा किया है, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. तालिबान के इस हमले के बाद हेरात शहर से अफगानी फोर्स और प्रशासन ने पीछे हटने का फैसला लिया है. इससे पहले भी ये आतंकी संगठन अफगानिस्तान के कई शहरों पर कब्जा कर चुका है.
अपने नागरिकों को निकाल रहे तमाम देश
बता दें कि अफगानिस्तान में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. जिसके चलते तमाम देश अपने नागरिकों को वहां से निकाल रहे हैं. पहले जहां अमेरिका ने अपने नागरिकों को देश छोड़ने को कहा, वहीं अब भारत सरकार भी लगातार वहां मौजूद भारतीयों के संपर्क में है. सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश हो रही है.
तालिबान का दावा है कि उसने आधे से ज्यादा देश पर कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान के ज्यादातर जिले अब तालिबान के कब्जे में हैं. धीरे-धीरे तालिबानी आतंकी बचे हुए शहरों की तरफ बढ़ रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा और युद्धविराम नहीं हुआ तो मुमकिन है कि तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता तक पहुंच जाए.
बता दें कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने का फैसला किया था. जिसके बाद इस महीने के अंत तक अमेरिका पूरी तरह अपनी सेना को वहां से वापस ले रहा है. इसके बाद से ही तालिबानी आतंकी बाहर निकले और उन्होंने अफगानिस्तान पर कब्जा करना शुरू कर दिया. हालांकि फिलहाल अमेरिकी सेना तालिबानी आतंकियों पर एयर स्ट्राइक कर रही है. जिसमें रोजाना कई आतंकी मारे जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद तालिबान रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)