ADVERTISEMENTREMOVE AD

थाईलैंड का कोरोनावायरस के इलाज का दावा,कहा-मरीज 48 घंटे में ठीक

थाईलैंड का दावा - इलाज के लिए इस्तेमाल दवा को फ्लू और एचआईवी के इलाज में इस्तेमाल होने दवाओं से मिलाकर बनाया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

थाईलैंड ने कोरोनावायरस के सफल इलाज का दावा किया है. थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि कोरोनावायरस संक्रमित एक चीनी महिला को फ्लू और एचआईवी के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं को मिला कर दिया गया. इससे महिला की सेहत काफी सुधर गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटी वायरल दवाओं के कॉम्बिनेशन से बनी कोरोनावायरस की दवा

महिला का इलाज करने वाले थाई डॉक्टर क्रिएंगसक एटिपोर्नवानिच ने रविवार को मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 71 वर्षीय बीमार महिला को एंटी-वायरल दवाओं के कॉम्बिनेशन से बनी दवा के इलाज से फायदा हुआ. 48 घंटे के भीतर महिला कोरोनावायरस पॉजीटिव से निगेटिव हो गई.

इस दवा को फ्लू और एचआईवी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटी-वायरल के कॉकटेल से बनाया गया है.डॉक्टर क्रिएंगसक ने कहा कि इलाज के 48 घंटे बाद हुए लैब टेस्ट में महिला में वायरस नहीं पाए गए. वहीं इलाज के मात्र 12 घंटे बाद ही महिला बिस्तर से उठ गई थी. डॉक्टर ने दवाओं की कॉकटेल को बनाने के लिए ओस्टेल्टामिविर, लोपिनवीर और रटनवीर दवाओं का इस्तेमाल किया गया है.

चीन में अब तक 425 लोगों की मौत

इस बीच, चीन में कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 तक पहुंच चुकी है, जबकि पॉजीटिव मामलों की संख्या 20,438 हो गई है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा लोगों की मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं. हुबेई की राजधानी वुहान में दिसंबर में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और अब यह संक्रमण दुनिया के कई हिस्सों में फैल गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में कोरोनावायरस का तीसरा मामला कन्फर्म

इस बीच, वुहान यूनिवर्सिटी से केरल के एक और छात्र के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ भारत में 3 फरवरी को इस रोग का तीसरा मामला दर्ज किया गया. केरल की एलडीएफ सरकार ने इस महामारी को ‘राज्य आपदा’ घोषित कर दिया है.

तीसरे मामले की पुष्टि के कुछ घंटे बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की सलाह पर इस संक्रामक रोग को ‘राज्य आपदा’ घोषित करने का फैसला लिया गया है. पिछले कुछ दिनों में त्रिशूर और अलप्पुझा में राज्य के दो स्टूडेंट में इस विषाणु की पुष्टि हुई है. इनमें से एक मेडिकल छात्रा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×