गुरुवार 6 अक्टूबर को थाईलैंड (Thailand) के प्रीस्कूल में मास शूटिंग हुई, जिसमें कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है. चाइल्ड सेंटर में जब यह कांड हुआ, वो बच्चों के सोने का समय होता है. जिस हमलावर ने लोगों पर गोलियां बरसाईं वो एक पूर्व पुलिस जवान था. उसने इस घटना को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की, उसके उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. इस मामले से संबंधित कुछ नई जानकारियां सामने आ रही हैं, जो चौकाने वाली हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात के चश्मदीद एक टीचर ने बताया कि हमलावर युवक ने केवल फायरिंग से ही हत्या नहीं की, बल्कि चाकू से भी कई लोगों पर वार किया.
उन्होंने बताया कि इस वारदात में हम लोग बच गए. मैंने सोचा नहीं था कि हमलावर अंदर नहीं आएगा, क्योंकि उसने अन्य दो शिक्षकों की हत्या कर दी थी. हमलावर युवक ने बच्चों को पकड़ लिया, उसके बाद हमने दूसरे शिक्षकों को बताने की कोशिश की, लेकिन वो फोन पर बात कर रहे थे.
टीचर ने बताया कि उसके हाथ में बंदूक और चाकू दोनों थे, वह बच्चों को चाकू से काट रहा था. उसने बंदूक का इस्तेमाल नहीं किया, वह लगातार हमला कर रहा था. ये पूरी वारदात एक चाकू से अंजाम दी गई.
हममें से तीन टीचर बाहर निकल आए थे. डेकेयर सेंटर के टीचर ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा कि हमलावर के हाथ में जो चाकू थी वो घास काटने जैसी घुमावदार थी. मैंने केवल हैंडल देखा, यह एक चाकू था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना क्रूर होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य टीचर ने बताया कि हमलावर एक कार से बाहर निकला और उसने तुरंत एक आदमी को गोली मार दी, जो खाना खा रहा था. जब हमलावर फिर से बंदूक लोड करने के लिए रुका, तो शिक्षक को अंदर भागने का मौका मिल गया.
एक अन्य चश्मदीद ने कहा कि डे-केयर सेंटर के कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर दिया था, लेकिन संदिग्ध ने अंदर घुसकर गोली मार दी.
पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 34 वर्षीय पूर्व पुलिस अधिकारी पन्या कामराप के रूप में की है. पुलिस मेजर जनरल पैसल ल्यूसोम्बून ने एक इंटरव्यू में बताया कि आरोपी को इस साल की शुरुआत में ड्रग्स चार्ज के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)