ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tharman Shanmugaratnam बने सिंगापुर के नए राष्ट्रपति, जानिए कैसा रहा अबतक करियर?

Singapore Presidential Election: थर्मन शनमुगरत्नम ने 70.4 प्रतिशत वोट के साथ देश के राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीत हासिल की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंकाई मूल के थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने सिंगापुर (Singapore Presidential Election) के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. शनमुगरत्नम ने 70.4 प्रतिशत वोट के साथ देश के राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीत हासिल की है. नौवें राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुक्रवार, 1 अगस्त को मतदान हुआ. इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा था. 2.7 मिलियन से अधिक सिंगापुर के लोगों ने 66 वर्षीय नेता शनमुगरत्नम को चुनने के लिए मतदान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर की संस्कृति को विकसित करके इसे दुनिया में 'चमकदार स्थान' बनाए रखने की प्रतिज्ञा के साथ औपचारिक रूप से अपना राष्ट्रपति अभियान शुरू किया था. निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का छह साल का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त होगा.

बड़े अंतर से चुनाव जीते थर्मन

चुनाव आयोग ने बताया कि रात 10.40 बजे तक थर्मन 70 प्रतिशत वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार एनजी कोक सोंग 16 प्रतिशत और टैन किन लियान 14 प्रतिशत वोटों से पीछे चल रहे थे. हालांकि, शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है.

इसके बाद थर्मन ने मीडिया को संबोधित करते हुए सिंगापुरवासियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, "मेरा मानना है कि मेरे लिए वोट और मैं जिसके लिए खड़ा हूं वह सिंगापुर में विश्वास का वोट है. यह आशावाद का वोट है कि हम एक साथ प्रगति कर सकते हैं".

चुनाव विभाग सिंगापुर (ईएलडी) के अनुसार, दोपहर तक करीब 1,406,182 सिंगापुरवासी शहर-राज्य के 1,264 मतदान केंद्रों पर वोट डालने आए. सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचने वालों में निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा और प्रधानमंत्री ली सीन लूंग भी शामिल थे.

तीसरी बार हुआ राष्ट्रपति पद के लिए मतदान

1991 में निर्वाचित राष्ट्रपति पद की शुरुआत के बाद से यह तीसरी बार था कि सिंगापुरवासियों ने अपने राष्ट्रपति के लिए मतदान किया. इस तरह का पहला चुनाव 1993 में लड़ा गया था, उसके बाद 2011 में दूसरा चुनाव लड़ा गया था.

कौन है सिंगापुर के नए राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम?

25 फरवरी, 1957 को सिंगापुर में जन्मे थर्मन के माता-पिता तमिल वंश के हैं. थर्मन शनमुगरत्नम साल 2001 में राजनीति में आए थे. दो दशक से अधिक समय तक उन्होंने सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के साथ कार्य किया. इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र और मंत्री पदों पर कार्य किया.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार थर्मन शनमुगरत्नम ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इसके बाद वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में पढ़ने गए, जहां उन्होंने मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एमपीए) की डिग्री पूरी की.

पेशे से अर्थशास्त्री, थर्मन ने अपना कामकाजी जीवन मुख्य रूप से आर्थिक और सामाजिक नीतियों से संबंधित सार्वजनिक सेवाओं में बिताया है.

थर्मन सिंगापुर की वर्तमान सरकार में सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री के रूप में काम कर रहे थे. इससे पहले वो सिंगापुर के शिक्षामंत्री से लेकर वित्त मंत्री तक का पद संभाल चुके है. इसके अलावा वे जनशक्ति मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं. 2011 से लेकर 2019 तक थर्मन ने सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री का पद भी संभाला.

थर्मन का विवाह चीनी-जापानी मूल की सिंगापुर कीं वकील जेन युमिको इटोगी से हुआ है. दंपति की एक बेटी और तीन बेटे हैं.

(एडिटर्स नोट: स्टोरी के पुराने वर्जन में शनमुगरत्नम को गलत तरीके से भारतीय मूल का कहा गया था. इस गलती के लिए खेद है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×