ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन से ‘दूरी’ बनाने के लिए कई बड़े फैसले ले सकता है TikTok  

अमेरिका TikTok पर लगा सकता है बैन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में भारत सरकार ने TikTok समेत 59 चाइनीज ऐप्स बैन कर दिए थे. इन ऐप्स पर यूजर डेटा चुराने का आरोप लगा था. इसके बाद अमेरिका ने कहा था कि वो भी TikTok पर बैन लगाने की सोच रहा है. TikTok की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के चाइनीज मूल के होने की वजह से इस ऐप पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब बाइटडांस TikTok में कुछ बदलाव करने की सोच रहा है जिससे कि ऐप पर चीन का प्रभाव कम हो जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइटडांस का कहना है कि वो TikTok बिजनेस के कॉर्पोरेट ढांचे में कुछ बदलाव करने का सोच रही है.

रिपोर्ट में इस डेवलपमेंट की जानकारी रखने वाले एक शख्स के हवाले से बताया गया कि कंपनी के एग्जीक्यूटिव TikTok का नया मैनेजमेंट बोर्ड बनाने और चीन के बाहर एक अलग हेडक्वॉर्टर बनाने के बारे में सोच रहे हैं.  

फिलहाल TikTok और बाइटडांस का एक ही हेडक्वॉर्टर है. TikTok अपना ग्लोबल बेस बनाने के लिए कई जगहों पर विचार कर रहा है. अभी TikTok के पांच सबसे बड़े ऑफिस लॉस एंजेलेस, न्यू यॉर्क, लंदन, डब्लिन और सिंगापुर में हैं.

अमेरिका TikTok पर लगा सकता है बैन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 7 जुलाई को कहा था कि उनका प्रशासन TikTok पर बैन लगाने का विचार कर रहा है. ट्रंप का कहना है कि ये कदम चीन की कोरोना वायरस महामारी की हैंडलिंग का जवाब देने का एक तरीका हो सकता है. अमेरिका ने ये भी चिंता जताई है कि चाइनीज कंपनियां राजनीतिक रूप से संवेदनशील कंटेंट सेंसर कर रही हैं और इन ऐप्स के पर्सनल डेटा स्टोर करने के तरीकों पर भी सवाल उठाए हैं.

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अमेरिकी लोगों से इन ऐप को डाउनलोड न करने की अपील भी की. 

बाइटडांस अमेरिका में पहले से ही नेशनल सिक्योरिटी रिव्यू का सामना कर रही है. ये एक्शन कंपनी के Musical.ly को खरीदने के बाद हुआ था. कंपनी ने इस स्टार्टअप का TikTok में विलय कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×