ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने किया H-1B वीजा पर साल के अंत तक रोक लगाने का ऐलान

ट्रंप ने कहा कि यह कदम लाखों अमेरिकियों की मदद के लिए जरूरी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा के साथ-साथ बाकी कई विदेश कार्य वीजा जारी करने पर इस साल के आखिर तक रोक लगाने का ऐलान किया है. यह ऐलान 24 जून से प्रभावी होगा. इस फैसले से भारतीय आईटी पेशेवरों पर बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि उनके बीच H-1B वीजा काफी लोकप्रिय माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रंप ने कहा कि यह कदम लाखों अमेरिकियों की मदद के लिए जरूरी है जिन्होंने मौजूदा आर्थिक संकट की वजह से नौकरियां गंवा दी हैं.

उन्होंने कहा, “हमारे देश के इमीग्रेशन सिस्टम के प्रशासन में, हमें विदेशी कर्मियों से अमेरिकी श्रम बाजार पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सचेत रहना चाहिए, खासकर उच्च घरेलू बेरोजगारी और श्रम के लिए दबी हुई मांग के मौजूदा असाधारण माहौल को देखते हुए.”

इस फैसले का ऐसे भारतीय आईटी पेशेवरों और अमेरिकी-भारतीय कंपनियों पर प्रभाव पड़ सकता है, जिनको अमेरिकी सरकार ने एक अक्टूबर से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2021 के लिए H-1B वीजा जारी कर दिए थे. बताया जा रहा है कि इन सभी को मुद्रांकन के लिए अमेरिकी कूटनीतिक मिशन जाने से पहले कम से कम मौजूदा वर्ष खत्म होने तक इंतजार करना पड़ेगा.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ट्रंप ने H-1B वीजा प्रणाली में ‘व्यापक सुधार’ के निर्देश भी जारी किए हैं, जिसके तहत मौजूदा लॉटरी सिस्टम की जगह मेरिट आधारित सिस्टम लाया जाएगा, जिसके तहत ज्यादा वेजेज वाले लोगों को वरीयता दी जाएगी.

सॉफ्टवेयर उद्योग के संगठन नास्कॉम ने ट्रंप के ऐलान को गलत दिशा में उठाया गया कदम बताया है. नास्कॉम ने एक बयान में कहा है, ‘‘अमेरिका का कुछ गैर-आव्रजकों के प्रवेश पर रोक लगाने और अन्य के लिए नई शर्तें थोपने का ऐलान अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए नुकसान दायक है और यह गलत दिशा में उठाया गया कदम है. इस नई घोषणा से नई चुनौतियां खड़ी होंगी और कंपनियों पर विदेशों से ज्यादा काम कराने का दबाव बढ़ेगा क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर इस तरह का कौशल उपलब्ध नहीं है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×