ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐतिहासिक मुलाकात : नॉर्थ कोरियाई जमीन पर किम जोंग से मिले ट्रंप 

ट्रंप ने ट्वीट कर उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति से कहा- मैं आपसे असैन्य क्षेत्र में मिलकर हाय-हैलो कहूंगा

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किम जोंग उन से मुलाकात करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार उत्तरी कोरिया की धरती पर पहुंचे. यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया की जमीन पर कदम रखा. ट्रंप और किम की मुलाकात उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच के असैन्य क्षेत्र में हुई.

0

ट्रंप ने मिलाया हाथ और कहा- हैलो !

इस इलाके में पहुंच कर ट्रंप ने उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन से हाथ मिलाए. हाथ मिलाने से पहले ट्रंप किम जोंग के साथ कुछ कदम उत्तर कोरिया की सीमा में चले. यह लाइन उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच 1950 से 1953 तक चले युद्ध की याद दिलाती है. दोनों देशों के बीच यह असैन्य क्षेत्र है. इसके बाद दोनों दक्षिण कोरिया की सीमा में साथ पहुंचे. इस लाइन पर थोड़ी देर रुक कर उन्होंने फोटो खिंचवाई. यहां पर दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट मून जेई-इन भी उनके साथ आ गए.

ट्रंप ने कहा कि यह दुनिया के लिए बहुत बड़ा दिन है और मेरे लिए बड़े सम्मान की बात. आगे कुछ बहुत बड़ी चीजें होंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने किम जोंग से मुलाकात के लिए ट्वीट के जरिये दिया था आमंत्रण

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच इस असैन्य क्षेत्र में यह मुलाकात ट्रंप की की ओर से शनिवार को दिए गए एक आमंत्रण के बाद हुई. ट्रंप ने कहा था कि हम हाथ मिलाएंगे और एक दूसरे को हैलो कहेंगे. वियतनाम में परमाणु मिसाइलों पर बातचीत नाकाम होने के बाद हमारी एक दूसरे से मुलाकात नहीं हुई है.

ट्रंप ने ट्वीट कर उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति से कहा- मैं आपसे असैन्य क्षेत्र में मिलकर हाय-हैलो कहूंगा
ट्रंप और किम जोंग एक दूसरे से बातचीत करते हुए 
(फोटो : ANI) 

उत्तर कोरिया को परमाणु मिसाइल विकसित करने से रोकने के लिए पिछले साल सिंगापुर में हुई ट्रंप-किम जोंग उन की मुलाकात नाकाम रही थी. इसके बाद उत्तर कोरिया ने अमेरिकी रुख की आलोचना की थी. ट्रंप और किम जोंग उन के बीच चिट्ठी-पत्री का सिलसिला चला. इसके बाद फरवरी में दूसरी बैठक भी नाकाम रही. ट्रंप ने जापान के ओसाका से ट्वीट करते हुए लिखा था अगर चेयरमैन किम इस ट्वीट को देखें तो मैं असैन्य क्षेत्र में आकर उनसे हाथ मिला सकता हूं और हैलो कह सकता हूं. ट्रंप G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ओसाका में थे.

ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात इस मायने में अहम है कि इससे पहले किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया की धरती पर कदम नहीं रखा था. दोनों के बीच यह मुलाकात कुछ देर के लिए होनी थी लेकिन उनके बीच 50 मिनट तक बातचीत हुई थी. यह मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही थी कि परमाणु मिसाइलों पर बातचीत नाकाम रहने पर दोनों ने एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी की थी.

ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मुलाकात की तरह ही पिछले साल दक्षिण और उत्तर कोरिया के राष्ट्रपतियों की नाटकीय अंदाज में मुलाकात हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×