अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे अपनी आलोचना करने वालों को अपने सपनों के रास्ते में आड़े नहीं आने देंगे.
मीडिया से नाराज डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपना दुखड़ा रोते नजर आए. ट्रंप का कहना है कि इतिहास में मीडिया ने अभी तक किसी भी नेता के साथ इतना बुरा बर्ताव नहीं किया है, जितना कि उनके साथ किया है.
ट्रंप ने न्यू लंदन में आयोजित अमेरिकी तटरक्षक बल अकादमी के फंक्शन के दौरान मीडिया को लेकर ये बयान दिया.
मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह सब कह रहा हूं कि मेरे साथ अधिक खराब तरीके से व्यवहार किया गया. मुझे लगता है कि इसीलिए हमारी जीत हुई. विपत्ति आपको मजबूत बनाती है, कभी मत हारो, कभी कमजोर मत पड़ो और इसके कारण कभी भी ऐसा काम करना मत छोड़ो, जिसे आप सही समझते हो.डोनाल्ड ट्रंप
इस समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने बहुत कम समय में ही जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली है. कभी भी करने के लिए कुछ नहीं होता, वह कभी भी आसान नहीं होता और आपकी लड़ाई कभी भी अधिक सुसंगत नहीं होती और आपको अधिक सशक्त विपक्ष का सामना करना होगा.
ये भी पढ़ें
मैं वाशिंगटन के मीडिया की सेवा के लिए या किसी के खास हितों के लिए नहीं चुना गया हूं, मैं हमारे देश के उन लोगों की सेवा के लिए चुना गया हूं जिनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है और मैं यही कर रहा हूं’डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने ने आगे कहा कभी भी हार मत मानो आपका विरोधी खुद झुक जाएगा. मैं अपने देश की सेवा करना चाहता हूं, मैं अपने देश के भूले-बिसरे पुरुषों और महिलाओं की सेवा करने के लिए चुना गया हूं. वैसे मीडिया को लेकर ट्रंप आए दिन कुछ न कुछ बयान जारी करते रहते हैं. यहां तक कि वो ट्विटर पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं.
(भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)