स्कॉटलैंड यार्ड ने लंदन में भारतीय मूल (Indian-origin) की एक ब्रिटिश महिला की हत्या के संदेह में ट्यूनीशिया (Tunisia) के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को आरोपी को लंदन के हाईबरी कॉर्नर मजिस्ट्रेट कोर्ट में हिरासत में पेश किया गया.
पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक सबिता थानवानी की गर्दन पर गंभीर चोटें पाई गईं और शनिवार को उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने तुरंत 22 वर्षीय एक व्यक्ति माहेर मारुफ की गिरफ्तारी के लिए अपील जारी की, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसका सबिता थनवानी के साथ संबंध था. कहा जाता है कि मारुफ और सबिता के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. अधिकारियों ने मारुफ को रविवार को क्लार्कनवेल के उसी इलाके से गिरफ्तार किया जहां एक दिन पहले सबिता का शव मिला था.
मेट्रोपोलिटन पुलिस की विशेष अपराध शाखा की डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर लिंडा ब्रैडली ने कहा,
‘सबिता के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं इस बेहद मुश्किल समय में हर किसी से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील करूंगी.’
उन्होंने बताया, ‘मारूफ और सबिता के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन मारूफ छात्र नहीं है. वह एक ट्यूनीशियाई नागरिक है, जिसका कोई पता हमारे पास नहीं है.’ सबिता लंदन विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थीं और शुक्रवार को कथित तौर पर मारूफ के साथ देखी गई थीं. फिलहाल हत्या की वजह पता नहीं चल सकी है. मामले की जांच जारी है.
सबिता के परिवार ने बताया कि वह परिवार में सबसे ज्यादा केयरिंग और सबको प्यार करने वाली लड़की थी. 19 साल की जिंदगी में उसने हमें हर दिन प्रेरित किया. उसका सपना सबकी सहायता करना था.
इस मामले पर यूनाइट स्टूडेंट्स के एक प्रवक्ता ने कहा, इस समय हमारी प्राथमिकता आर्बर हाउस में छात्रों की सुरक्षा और भलाई है. हम पुलिस और लंदन विश्वविद्यालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)