ट्विटर (Twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने अपने पद दे इस्तीफा दे दिया है . उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है. अपने ट्वीट में जैक डॉर्सी ने CEO पद छोड़ने के पीछे तीन कारण बताए हैं. जिसमे पहले कारण के रूप में ट्विटर के अगले सीईओ पराग अग्रवाल का जिक्र किया है और बताया है पूरे बोर्ड को एक मत से उन्हें अगले सीईओ के रूप में नियुक्त किया है.
ट्वीट में जैक डॉर्सी ने साफ लिखा है कि ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ने का निर्णय उनका खुद का है.
इससे पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह खबर मामले से परिचित एक व्यक्ति के हवाले से प्रकाशित की थी है. डॉर्सी ने 2006 में ट्विटर की स्थापना में मदद की थी.
गौरतलब है कि 45 वर्षीय जैक डॉर्सी ट्विटर के CEO होने के साथ-साथ पेमेंट कंपनी स्क्वायर इंक के प्रमुख भी हैं और हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी ले रहे हैं.
पिछले साल जैक डॉर्सी को उस समय ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा देने के दबाव का सामना करना पड़ा था जब ट्विटर के स्टेकहोल्डर इलियट मैनजमेंट ने उन्हें बदलने की मांग की थी. इलियट मैनजमेंट के संस्थापक और अरबपति निवेशक पॉल सिंगर का कहना था कि ट्विटर के प्रबंधन के साथ एक समझौते पर पहुंचने से पहले, डॉर्सी दोनों सार्वजनिक कंपनियों ( ट्विटर , स्क्वायर इंक) में से किसी एक के सीईओ के पद को छोड़ दें.
जैक डॉर्सी, जिन्होंने सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर की स्थापना की, ने 2008 तक सीईओ के रूप में कार्य किया. 2008 में उन्हें इस भूमिका से बाहर कर दिया गया. लेकिन पूर्व सीईओ डिक कोस्टोलो के पद छोड़ने के बाद वह 2015 में सीईओ के रूप में ट्विटर में लौट आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)