ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से क्रूज डायमंड प्रिंसेज पर मौजूद 2 जापानियों की मौत

जापान में कोरोनावायरस से संक्रमण के कारण अलग रखे गए डायमंड प्रिंसेज क्रूज के दो बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जापान में कोरोनावायरस से संक्रमण के कारण अलग रखे गए डायमंड प्रिंसेज क्रूज के दो बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई है. सरकारी न्यूज एजेंसी ‘एनएचके’ के मुताबिक एक महिला और एक पुरुष वायरस से संक्रमित थे और दोनों की मौत हो गई. दोनों की उम्र 80 साल के आस-पास थी. फिलहाल इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस क्रूज में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई थी लेकिन इससे किसी की मौत का यह पहला मामला है. 

जापान ने योकाहामा बे पर पहुंचे इस क्रूज में सवार 3,711 यात्रियों को अलग रखने का प्रबंध किया था. इस क्रूज में 138 भारतीय हैं. भारतीयों में चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री शामिल हैं. दरअसल जापान ने यह कदम 80 साल के एक शख्य के वायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद उठाया गया था.

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2000 के पार

चीन में कोरोनवायरस से 136 और लोगों की मौत होने के साथ बुधवार को इससे मरने वालों की कुल संख्या 2,000 के पार पहुंच गई. वहीं, कन्फर्म मामलों की संख्या 74,185 हो गई है. एनएचसी ने कहा कि कोरोनोवायरस संक्रमण के 1,749 नए मामलों की पुष्टि की हुई है.

नई मौतों में से, सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुबेई प्रांत में 132 और हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक की मौत हुई है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां से शुरू हुई बीमारी?

इस संक्रमण के शुरुआती मामलों के तार चीन के वुहान में सी फूड होलसेल मार्केट से जुड़े हैं. इन बाजारों में मुर्गों, चमगादड़ के साथ सांप भी बेचे जाते हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये वायरस भी जानवर से ही इंसानों में फैला हो, ऐसा हो सकता है. पहले भी चमगादड़, बंदर से बड़े स्तर पर वायरस फैले हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: 40 साल पहले वायरस पर किताब में हुई थी भविष्यवाणी!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×