ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन से दागे गए गोले ने रूसी सीमा सुविधा को नष्ट किया: मॉस्को

यूक्रेन और रूस के बीच पिछले कई महीनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रूस/मॉस्को (Russia/Moscow) ने सोमवार 21 जनवरी को कहा कि यूक्रेन (Ukraine) से दागे गए एक गोले ने रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बॉर्डर फैसिलिटी को नष्ट कर दिया है. रूस का यह बयान ईस्ट यूक्रेन में युद्ध होने की संभावनाओं की बढ़ती चिंताओं के बीच आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलगाववादियों से लड़ रहा है यूक्रेन

सुरक्षा सेवा ने एक बयान में कहा,

"21 फरवरी को सुबह 9:50 बजे (0650 GMT), यूक्रेन से दागे गए एक अनआइडेंटिफाइड प्रोजेक्टाइल ने रूसी-यूक्रेनी सीमा से लगभग 150 मीटर की दूरी पर रोस्तोव क्षेत्र में FSB बॉर्डर गार्ड द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बॉर्डर फैसिलिटी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया."

एफएसबी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें एक छोटी जाहिरा तौर पर एक कमरे की इमारत दिखाई दे रही है, जिसकी छत और दीवारें धंसी हुई हैं और एक रूसी झंडा बिखरे हुए मलबे के बीच झुका हुआ है.

यूक्रेन उन अलगाववादियों से लड़ रहा है, जिन्हें 2014 से मॉस्को का समर्थन प्राप्त है - जब रूस ने कीव में ऐतिहासिक सड़क विरोध के बाद क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जा कर लिया था. इस लड़ाई में 14,000 से ज्यादा लोग पहले ही मारे जा चुके हैं.

हालांकि कीव के पश्चिमी सहयोगियों ने हाल के हफ्तों में रूस के साथ संघर्ष में संभावित तेज वृद्धि की चेतावनी दी है. जिसमें यूक्रेन के आसपास 100,000 से ज्यादा सैनिकों की तैनाती शामिल है. उन्होंने स्टेजड अटैक की भी चेतावनी दी है कि मॉस्को और रूस समर्थक अलगाववादी यूक्रेन पर हमला शुरू करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

(न्यूज इनपुट्स - एनडीटीवी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×