ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस पर लगा सीजफायर के बावजूद हमले का आरोप, मारियुपोल में रेस्क्यू ऑपरेशन स्थगित

Ukraine का दावा है कि रूस युद्धविराम का पालन नहीं कर रहा है और उसने खुद मारियुपोल और उसके आसपास गोलाबारी जारी रखी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग का आज दसवां दिन है. दोनों देशो के बीच आज कुछ इलाकों में सीजफायर (Ceasefire) करने की घोषणा की गई थी. यूक्रेन का आरोप है कि रूसी पक्ष युद्धविराम का पालन नहीं कर रहा है और उसने खुद मारियुपोल (Mariupol) और उसके आसपास गोलाबारी जारी रखी है.

मारियुपोल शहर के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, "इन्हीं सब सुरक्षा कारणों से नागरिकों के रेस्क्यू को स्थगित कर दिया गया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजफायर की कोशिशें जारी - यूक्रेन  

रूसी सेना ने कहा था कि वह यूक्रेन के मारियुपोल और वोल्नोवाखा शहरों से मानवीय ग्राउंड पर नागरिकों को बाहर निकालने की अनुमति देने के लिए गोलीबारी बंद कर देगी.

मारियुपोल शहर के अधिकारियों ने लिखा कि "हम सभी मारियुपोल निवासियों को तितर-बितर होने और उन जगहों पर जाने के लिए कहते हैं जहां वे शरण ले सकते हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही पोस्ट की जाएगी."

बयान में कहा गया, "फिलहाल, रूस के साथ युद्धविराम स्थापित करने और एक सुरक्षित ग्रीन कॉरिडोर सुनिश्चित करने के लिए बातचीत चल रही है."

24 फरवरी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना ने आक्रमण किया था. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हमला किया है, सैकड़ों नागरिकों को मार डाला है और यूरोप के सबसे बड़े एटॉमिक पावर प्लांट पर हमला किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×