अमेरिका (USA) के पांच राज्यों में विनाशकारी तूफान आने से 11 दिसंबर को 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह इतिहास में सबसे बड़े तूफानों में एक है और हम भी नहीं जानते कि इस तूफान में कितने लोगों की जान जा चुकी है.
11 दिसंबर को आए इस खतरनाक तूफान की वजह से अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में अंधेरा छा गया. खोज और बचाव कार्यों में लगे अधिकारी नागरिकों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे.
यह आशंका जताई जा रही है कि अकेले केंटकी में लगभग 70 से अधिक लोग मारे गए, उनमें से काफी नागरिक मोमबत्ती कारखाने में काम करते थे.
इसी प्रकार इलिनोइस में अमेजन गोदाम में काम करने वाले 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. केंटकी के गवर्नर ने कहा कि "मुझे डर है कि मरने वाली की संख्या 100 के आंकड़े को न पार कर जाए."
गवर्नर ने अपने ट्वीट में इमरजेंसी डिक्लेयर करने की बात कहते हुए लिखा कि यह घटना Kentucky के इतिहास में सबसे खतरनाक बवंडर है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गवर्नर ने कहा कि मेफील्ड शहर में एक मोमबत्ती कारखाने में छत गिरने से बड़ी मात्रा में जान-माल के नुकसान होने की खबर है. यह बहुत ही कठिन समय है, हम अपने नागरिकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
जेफ बेजोस ने कहा- 'इस मुश्किल में हम उनके साथ हैं'
Amazon के फाउंडर और चेयरमैन जेफ बेजोस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एडवर्ड्सविले से दुखद खबर आ रही है. हम अपने साथियों की मौत से दुखी हैं और हमारी दुआएं उनके परिवारों के साथ हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि इस खतरनाक वक्त में अमेजन की टीम पीड़ितों की सहायता करने के लिए तैयार है.
'कर्मचारियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता'
अमेजन के प्रवक्ता रिचर्ड रोचा ने एक लिखित बयान में कहा कि हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हम मौजूदा स्थिति का आकलन कर रहे हैं, अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर शेयर की जाएगी.
इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जर ने कहा कि मेरी दुआएं लोगों के साथ हैं, हमारी पुलिस और इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी अधिकारियों के साथ बचाव कार्य में लगी हुई हैं और हम स्थिति की निगरानी करते रहेंगे.
‘बम की तरह था बवंडर’
मेफील्ड के मेयर केथी ओ नॉन ने सीएनएन को बताया कि "जब मैं आज सुबह सिटी हॉल से बाहर निकला, तो यह माचिस की तीली की तरह लग रहा था. इस बवंडर ने हमारे डाउनटाउन चर्चों को बिल्कुल बर्बाद कर दिया, हमारा कोर्टहाउस नष्ट हो गया है, हमको मिलने वाले पानी का मैनेजमेंट इस वक्त काम नहीं कर रहा है."
मेफील्ड की एक 31 वर्षीय नागरिक एलेक्स गुडमैन ने कहा कि जब बवंडर आया तो ऐसा लगा कि कोई बम फट रहा है.
बता दें कि अमेरिका में इससे पहले, 1925 में मिसौरी में एक खतरनाक बवंडर आया था, जिसमें 695 लोगों की जान गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)