अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें करीब 100 लोगों के साथ 13 अमेरिकी जवान भी मारे गए. अब अमेरिका आतंकियों से इसका बदला ले रहा है. लेकिन एक ड्रोन हमले को लेकर अमेरिका अब फिर से आलोचनाओं से घिर गया है. यूएस मिलिट्री ने 30 अगस्त को आतंकियों पर एक ड्रोन स्ट्राइक की, लेकिन बताया गया कि इसमें 10 निर्दोष लोगों की जान गई, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. अब अमेरिका की तरफ से इन हमलों को लेकर सफाई दी गई है.
अमेरिका ने किया साफ, मिलिट्री ऑपरेशन रहेगा जारी
अमेरिकी सेना के मेजर जनरल विलियम हैंक टेलर ने ये साफ कर दिया है कि, अफगानिस्तान में यूएस का मिलिट्री ऑपरेशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि, हमारा पहला फोकस उन जवानों की सुरक्षा पर है, जो अब तक काबुल में मौजूद हैं. रविवार को अमेरिकी मिलिट्री ने एक वाहन पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें ISIS-K से संबंधित लोग थे.
अब काबुल में हुई जिस एयर स्ट्राइक में 10 निर्दोष लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है, उसे लेकर अमेरिकी सेना ने कहा कि, हमें आम नागरिकों के मारे जाने की जानकारी है, हम ऐसी सभी रिपोर्ट्स को काफी गंभीरता से ले रहे हैं और हम लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं.
विस्फोटकों से भरे वाहन को उड़ाया
इसके अलावा काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हुए हमलों को लेकर टेलर ने कहा कि, हमने काबुल एयरपोर्ट के पास सेल्फ डिफेंस स्ट्राइक में टारगेट को सफतापूर्वक हिट किया. इसके अलावा हमने जिस वाहन को सेल्फ डिफेंस में टारगेट किया, उसमें हुए धमाके से ये पता चलता है कि वो विस्फोटकों से भरा हुआ था.
बता दें कि पेंटागन ने काबुल एयरपोर्ट जैसे ही दूसरे बड़े हमले का अलर्ट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी एक बार फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. अमेरिका की तरफ से बताया गया है कि ऐसी सभी खुफिया जानकारी पूरी तरह सच पर आधारित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)