ADVERTISEMENTREMOVE AD

US: अटलांटा शूटिंग में 8 लोगों की मौत, मृतकों में 6 एशियाई महिलाएं

पुलिस ने हादसे के पीछे की वजह को लेकर अभी कुछ नहीं बोला है. पुलिस को शक है कि तीनों शूटिंग के पीछे एक ही शख्स है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के जॉर्जिया के अटलांटा में तीन अलग-अलग स्पा में हुई शूटिंग में 8 लोगों की मौत हो गई है. इसमें से कई महिलाएं एशियाई बताई जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लड़के को पुलिस ने कस्टडी में लिया है.

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, अटलांटा के Cherokee काउंटी में मंगलवार शाम 5 बजे यंग एशिय मसाज में शूटिंग में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.

रिपोर्ट में काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के कैप्टन जे बेकर के हवाले से बताया गया है कि मृतकों में दो एशियाई महिलाएं, एक श्वेत महिला और एक श्वेत पुरुष हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद करीब शाम 6 बजे पुलिस के पास एक ब्यूटी स्पा में लूटपाट को लेकर कॉल आई थी, जब पुलिस स्पा में पहुंची तो वहां तीन महिलाओं को मृत पाया. इसी दौरान पुलिस को पास में ही एक दूसरे स्पा में शूटिंग की खबर मिली. रिपोर्ट में अटलांटा पुलिस चीफ रॉडनी ब्रायंट के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, चारों महिलाएं एशियाई थीं.

पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लिया

पुलिस ने इस मामले में एक 21 साल के लड़के, रॉबर्ट ऐरॉन लॉन्ग को कस्टडी में लिया है. पुलिस को शक है कि तीनों शूटिंग के पीछे लॉन्ग ही है. मामले की जांच जारी है.

शूटिंग के पीछे क्या वजह?

पुलिस ने हादसे के पीछे की वजह को लेकर अभी कुछ नहीं बोला है. पुलिस का कहना है कि ये अभी क्लीयर नहीं है कि पीड़ितों को क्या उनकी नस्ल को लेकर टारगेट किया गया.

0

एशियाई-अमेरिकियों पर हमले की बाइडेन ने की थी निंदा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कुछ दिनों पहले ही अमेरिका में एशियाई-अमेरिकियों पर बढ़ते हमलों की निंदा की थी. बाइडेन ने कहा था,

“हमारे साथी अमेरिकी, वो इस महामारी में फ्रंटलाइन पर काम कर लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे हैं, फिर भी वो डर में जीने को मजबूर हैं. ये गलत है. ये अमेरिका नहीं है. और इसे रोकना होगा.”

बाइडेन ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से एशियाई-अमेरिकी लोगों पर हो रहा हमला निंदनीय है. एक्टिविस्ट्स का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दूसरे लोगों द्वारा ‘चीनी वायरस’ की बात कर एशियाई लोगों के खिलाफ इस भेदभाव को हवा दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×