ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइबर हमलों पर देखिए US का एक्शन और चीन से लेकर पेगासस तक भारत का ढीला रिएक्शन

अमेरिका, EU, UK और कनाडा ने NATO चीनी साइबर हमलों पर ऐतिहासिक एकजुटता दिखाई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने 19 जुलाई को चीन (China) पर दुनियाभर में बढ़े साइबर हमलों (cyber attacks) और माइक्रोसॉफ्ट ईमेल एप्लीकेशन पर हमला करने का आरोप लगाया. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने देश और उसके सहयोगी देशों की साइबरस्पेस संपत्तियों पर बड़े खतरे को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. एजेंसियों का कहना है कि इन संपत्तियों को चीन-समर्थित साइबर गतिविधियों और रैनसमवेयर हमलों (ransomware attacks) से खतरा है. हालांकि, चीन ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक संगठित ऐलान में जॉइंट साइबरसिक्योरिटी एडवाइजरी (CSA) जारी की गई. इसमें कहा गया कि सरकारी साइबर एक्टर्स राजनीतिक, आर्थिक, सैन्य, शैक्षिक और क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाकर संवेदनशील जानकारी, नई तकनीक, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी चोरी करते हैं.

अमेरिका के अलावा EU, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, जापान और NATO ने साथ मिलकर चीन पर साइबर गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाया है. ये पहली बार है जब NATO ने चीन की साइबर गतिविधियों की निंदा की है.
0

एडवाइजरी में क्या कहा गया?

जॉइंट एडवाइजरी खुलासा करती है कि कैसे कुछ साइबर एक्टर्स मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स, सेमीकंडक्टर कंपनियां, डिफेंस इंडस्ट्रियल बेस (DIB), यूनिवर्सिटी और मेडिकल संस्थान जैसे सेक्टर को निशाना बनाते हैं. एडवाइजरी में कहा गया कि ये साइबर ऑपरेशन चीन के आर्थिक और सैन्य विकास कार्यक्रमों को समर्थन देते हैं.

Chinese State-Sponsored Cyber Operations: Observed TTPs नाम की इस एडवाइजरी में चीन-समर्थित साइबर एक्टर्स की 50 तरकीबों, तकनीक और प्रक्रिया का विवरण दिया गया है, जिसके इस्तेमाल से वो अमेरिका और सहयोगी देशों की संपत्ति पर हमला करते हैं.

ये जॉइंट एडवाइजरी G7 देशों के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने जानकारी से छेड़छाड़, गलत जानकारी और साइबर हमलों से लोकतंत्र और आजादी को खतरे पर जोर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने क्या जवाब दिया?

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियान ने कहा कि ये आरोप राजनीतिक लक्ष्यों के लिए 'अपने मन से बनाए गए हैं.' लीजियान ने कहा, "चीन इन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगा. चीन साइबरहमलों में शामिल नहीं होता है और जो तकनीकी जानकारी अमेरिका ने दी है, उससे सबूत साफ नहीं होते."

वाशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियु पेंग्यू ने इन आरोपों को 'गैरजिम्मेदाराना' बताया है.

झाओ लीजियान ने कहा कि कुछ देशों के दावे पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. साथ ही लीजियान ने अमेरिका से कहा कि वो चीन पर साइबर हमले न करे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

US और चीन फिर आमने-सामने, बाकी देशों का क्या?

अमेरिका और यूके, कनाडा जैसे उसके करीबी सहयोगियों ने चीन के खिलाफ अपनी भाषा कठोर रखी है. इन देशों ने चीन को हैकिंग और साइबरहमलों के लिए सीधे दोषी ठहराया है. लेकिन बाकी देशों ने ऐसा नहीं किया है.

NATO ने सिर्फ कहा है कि उसके सदस्य उन आरोपों को 'स्वीकार' करते हैं, जो अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने चीन पर लगाए हैं. EU ने कहा कि वो चीनी अधिकारियों से अपील करेंगे कि 'अपने क्षेत्र से खतरनाक साइबर गतिविधियों पर रोक लगाएं.' EU का बयान चीनी सरकार के लिए खुद को बेगुनाह बताने की गुंजाइश छोड़ता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिका अपनी भाषा और बयान में साफ और कठोर दिखता है. यूएस ने माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सर्वर पर हुए हमलों को चीन की मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी से संबंधित हैकर्स की करतूत बताई. अमेरिकी अधिकारी कह रहे हैं कि चीन से हो रही हैकिंग के स्तर ने उन्हें 'चौंका' दिया है. अमेरिका का कहना है कि बीजिंग 'क्रिमिनल कॉन्ट्रैक्ट हैकर्स' का इस्तेमाल कर रहा है.

अमेरिका ने हाल के महीनों में रूस को भी रैनसमवेयर हमलों के लिए दोषी ठहराया है. चीन के साथ साउथ चाइना सागर, हॉन्ग कॉन्ग, ट्रेड जैसे कई मुद्दों पर पहले से ही अमेरिका का तनाव चल रहा है. जो बाइडेन सरकार चीन से आमने-सामने की तकरार मोल लेने के मूड में दिखती है और साइबर गतिविधियों को लेकर तीखी भाषा में चीन को आड़े हाथ ले रही है.

अगर चीन पर भारत और अमेरिका की प्रतिक्रिया की तुलना की जाए तो देखेंगे कि अमेरिका सिर्फ शब्दों के आडंबर से जवाब नहीं दे रहा है. गलवान झड़प के बाद भारत सरकार ने चीन के भारतीय क्षेत्र में घुसने की बात को गलत बताया था और कई चीनी ऐप्स बैन कर दिए. इसे भारत का चीन को कड़ा जवाब कहा गया. जबकि अमेरिका चीनी नेताओं और अफसरों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने में नहीं हिचक रहा है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर साफ शब्दों में उसकी कथित गतिविधियों की आलोचना कर रहा है.

पेगासस हैकिंग को लेकर भी सरकार कह रही है कि इस जासूसी में उसका हाथ नहीं है लेकिन किसका है ये भी नहीं बता रही. जांच कराने से भी इंकार कर रही है. पेगासस पर इजरायल से एक सवाल तक नहीं हो रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×