ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैपिटल हिल हिंसा: US में अब बड़े बैंकों ने सियासी चंदे पर लगाई रोक

ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद में किया था बवाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत समेत दुनियाभर के अलग-अलग देश की सरकारों को वहां की राजनीतिक पार्टियां डोनेशन देती हैं. ये चलने बरसों से चला आ रहा है लेकिन अब अमेरिका में एक नया कदम देखने को मिला है. 'सबसे मजबूत लोकतंत्र' समझे जाने वाले अमेरिका के कैपिटल हिल में जिस तरह की हिंसा ट्रंप समर्थकों ने की है, उसके बाद बड़े बैंकों ने सियासी पार्टियों को दिए जाने वाले चंदे पर रोक लगा दी है. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिटी बैंक, गोल्डमैन सैक्स जैसे बैंक फिर से मूल्यांकन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक,

  • गोल्डमैन सैक्स की तरफ से कहा गया है कि कंपनी की पॉलिटिकल एक्शन कमेटी ने डोनेशन को फ्रीज करने का फैसला लिया है फिर इसका मूल्यांकन किया जाएगा कि 'लोगों ने इस अवधि में कैसा बर्ताव किया'.
  • जेपी मोर्गन चेज ने ये फ्रीजिंग 6 महीने के लिए की है.
  • सिटी ग्रुप ने सभी कैंपेन कॉन्ट्रिब्यूशंस को तिमाही के लिए रोक दिए हैं. ग्रुप की तरफ से कहा गया है कि 'हम इस बात के लिए सुनिश्चित होना चाहते हैं कि हम ऐसे कैंडिडेट्स का समर्थन नहीं करेंगे जो नियमों को नहीं मानते'.
  • कुछ कंपनियों ने विशेष नेताओं के लिए डोनेशन को रोक दिया है. जैसे मोर्गन स्नेली ने उन सभी के लिए कांग्रेस मेंबर्स के लिए कॉन्ट्रिब्यूशंस रोक दिया है जिन्होंने इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजों को सर्टिफाई करने के लिए वोट नहीं किया था.

दूसरी कंपनियां जैसे बैंक ऑफ अमेरिका, FedEx और Wells Fargo की तरफ से कहा गया है कि वो अपने कॉरपोरेट कॉन्ट्रिब्यूशन स्ट्रैटेजी को रिव्यू कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×