अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से पाकिस्तान पर हमला बोला है. आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पाक की तरफ से की गई कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं हैं. व्हाइट हाउस के मुताबिक, पहली बार अमेरिका पाकिस्तान को उसके कामों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है.
पहली बार पाक को ठहराया जिम्मेदार
व्हाइट हाउस में उप प्रेस सचिव राज शाह ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि हमने पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को लेकर कुछ स्पष्टता बहाल की है. पहली बार पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.''
शाह ने कहा, ‘‘ हमने इन चिंताओं को लेकर पाकिस्तान की वास्तविक स्वीकृति के संबंध में मामूली प्रगति देखी है, लेकिन जब बात पाकिस्तान को लेकर आती है तो राष्ट्रपति प्रगति से संतुष्ट नहीं है.'' वह राष्ट्रपति ट्रंप की दक्षिण एशिया नीति पर हुई प्रगति के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. इस नीति का ऐलान पिछले साल अगस्त में किया गया था.
IS को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी
शाह ने बताया कि अमेरिका अपने साझेदार अफगानिस्तान के साथ करीब से काम कर रहा है. ‘‘हमने आईएसआईएस के खिलाफ अहम बढ़त बनाई है. उनकी मौजूदगी वाले इलाके को कम किया है और उनके सैकड़ों लड़ाकों को मार गिराया है. हमने उनके टॉप आकाओं को मार गिराया है और उनके नेतृत्व को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. जहां से भी वह उभरेंगे उन्हें खत्म कर दिया जाएगा.''
वहीं पेंटागन ने भी कहा है कि दक्षिण एशिया नीति पाकिस्तान को एक मौका देती है. पेंटागन की मुख्य प्रेस प्रवक्ता डाना व्हाइट ने कहा कि रक्षा मंत्री का मानना है कि पाकिस्तान के पास क्षेत्रीय सुरक्षा के संबंध में और बहुत कुछ करने के मौका है और ऐसा करना उसके हित में भी है.
(इनपुटः PTI से)
ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के दबाव में पाक ने आखिरकार हाफिज सईद को माना आतंकी
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)