ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामी देशों के खिलाफ ट्रंप के ट्रैवल बैन को अमेरिकी SC की ‘हां’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अबतक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अबतक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप के मुस्लिम बहुल देशों पर ट्रैवल बैन के फैसले को सही बताया है. कोर्ट ने निचली अदालतों के फैसले को पलट दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने खुद एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनौती देने वाला पक्ष आरोप साबित नहीं कर सका: कोर्ट

ट्रंप ने पिछले साल कई मुस्लिम बहुल देशों पर ट्रैवल बैन का फरमान जारी किया था. इसकी दुनियाभर में आलोचना हुई थी. जिसके बाद अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप के इस फैसले पर रोक लगा दी थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फैसले को चुनौती देने वाला पक्ष ये साबित करने में नाकाम रहा है कि ये बैन कैसे अमेरिकी इमीग्रिशन लॉ का उल्लंघन कर रहा है. कोर्ट ने कहा कि चुनौती देने वाला पक्ष ये भी साबित नहीं कर सका है कि बैन से एक धर्म पर दूसरे धर्म को तरजीह देने का उल्लंघन हो रहा है.

ट्रैवल बैन के फैसले पर हुआ था विवाद

ट्रंप के ट्रैवल बैन के फैसला का अमेरिका में भी पुरजोर तरीके से विरोध हुआ था. सूडान, ईरान, सीरिया, लीबिया, सोमालिया और यमन के लोगों को अमेरिका में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई थी. ये फैसला ट्रंप के 'अमेरिका फर्स्ट' पॉलिसी का ही हिस्सा था, जिसे वो अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी कहते आए हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान अमेरिका में मुस्लिम समुदाय के लोगों को घुसने ही नहीं देने की भी बात कही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×