ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा...कोविड वैक्सीन ली है तो इन देशों में जा सकते हैं भारतीय

ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका ने भी ऐलान कर दिया है कि वो 8 नवंबर से कोविड वैक्सीन ले चुके लोगों को आने की अनुमति देगा.

Updated
अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा...कोविड वैक्सीन ली है तो इन देशों में जा सकते हैं भारतीय
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कोविड वैक्सीन ले चुके विदेशी नागरिकों के लिए अब अमेरिका की सीमा खोली जाएगी. व्हाइट हाउस (White House) ने शुक्रवार को बताया कि पूरी तरह से वैक्सीनेट (Vaccinate) हो चुके लोगों के लिए अमेरिका (America) आने को लेकर 8 नवंबर से प्रतिबंधों में अब ढिलाई दी जाएगी.

8 नवंबर से भारत, चीन और ब्रिटेन से प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे. इनके अलावा फ्रांस, जर्मनी, यूके, कनाडा, यूरोप, इटली, स्पेन और स्विट्जरलैंड सहित कुल 33 देशों के वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को अमेरिका जाने की अनुमति होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दिनों यूके में भी विदेशी यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है. अब भारत से ब्रिटेन जाने वाले जो यात्री वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं उनको क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. 11 अक्टूबर को ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा था कि आज से ब्रिटेन जाने वाले भारतीय यात्रियों को क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी.

26 सितंबर को कनाडा ने भी विदेशी यात्रियों के लिए नियमों में ढील दी थी. प्रतिबंध खत्म होने के बाद 27 सितंबर से यात्री अन्य देशों से कनाडा जा रहे हैं.

शु्क्रवार को व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमेरिका की नई यात्रा नीति 8 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय हवाई और जमीनी यात्राओं पर लागू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दरअसल, COVID-19 महामारी को देखते हुए मार्च, 2020 से ही अमेरिका ने गैर-जरूरी जमीनी और हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. सबसे पहले जनवरी, 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के यात्रियों पर अमेरिका आने को लेकर प्रतिबंध लगाया था. लेकिन बाद में, यह प्रतिबंध बाकी कई देशों पर लागू कर दिया गया. हालांकि इन प्रतिबंधों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी कि इन्हें कब और कैसे हटाया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से तमाम विदेशी नागरिकों को कई तरह की दिक्कतें आ रही थीं और प्रतिबंधों में ढिलाई किए जाने की मांग भी उठ रही थी. नई यात्रा नीति के बाद अब वैक्सीन ले चुके विदेशी नागरिकों को अमेरिका आने-जाने में सहूलियत होगी. अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको की सीमा पर लगे प्रतिबंधों को नवंबर की शुरुआत में हटाने का फैसला लिया है. इससे पहले, 20 सितंबर को ही व्हाइट हाउस ने बता दिया था कि जल्द ही अमेरिका कई देशों के यात्रियों से प्रतिबंध हटाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×