ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश को मजबूत बनाने के लिए 6 बच्चे पैदा करें :वेनेजुएला राष्ट्रपति 

मादुरो ने जन्म के कई तरीकों का प्रचार करने के लिए मंगलवार शाम को टेलीविजन पर टेलीकास्ट प्रोग्राम में यह बयान दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एक अजीबोगरीब बयान देते हुए अपने देश की महिलाओं से कम से कम छह बच्चे पैदा करने की अपील की. दरअसल देश में हाल के सालों में आर्थिक संकट के चलते लाखों लोग विस्थापित हो गए जिसके चलते मादुरो ने देश को मजबूत बनाने के लिए यह अपील की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मादुरो ने जन्म के कई तरीकों का प्रचार करने के लिए मंगलवार शाम को टेलीविजन पर टेलीकास्ट प्रोग्राम में यह बयान दिया. उन्होंने कहा,

‘‘ईश्वर आपको देश के लिए छह छोटे लड़के और लड़कियां पैदा करने का आशीर्वाद दें. जन्म दीजिए, फिर जन्म दीजिए, सभी महिलाओं के छह बच्चे होने चाहिए. देश की आबादी को बढ़ाए.’’
वेनेजुएला के राष्ट्रपति की इस टिप्पणी की मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और दूसरे लोगों ने आलोचना की है. इन लोगों का कहना है कि देश पहले ही भोजन, कपड़े और स्वास्थ्य देखभाल के संकट से जूझ रहा है.

युवा लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले एक समूह सीईसीओडीएपी के फाउंडर ऑस्कर मिस्ले ने कहा, ‘‘देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए महिलाओं को छह बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करना देश के राष्ट्रपति की तरफ से गैरजिम्मेदाराना रवैया है, वो भी ऐसे देश के लिए जो बच्चों को उनकी जिंदगी की गारंटी नहीं देता है.’’

यह भी पढ़ें: LIVE इंसानों से जानवर में कोरोनावायरस फैलने के पहले मामले की आशंका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×