ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक राजकुमारी जो ‘कैद’ में है, दुबई की शहजादी लतीफा की कहानी

दुबई की राजकुमारी लतीफा अल मक्तूम का वीडियो सामने आने के बाद अंतराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुबई की राजकुमारी लतीफा अल मक्तूम का वीडियो सामने आने के बाद अंतराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि उन्हें कैद कर रखा गया है. राजकुमारी लतीफा ने साल 2018 में अपने देश से भागने की कोशिश की थी लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली. उसके बाद से ही उनकी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूएई सरकार पर दबाव बढ़ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है राजकुमारी लतीफा?

दु‍बई के शक्तिशाली शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी हैं शेख लतीफा बिन मोहम्मद अल मख्तूम. ये दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्राध्यक्षों में से एक, दुबई के शासक और यूएई के उप-राष्ट्रपति हैं. लतीफा ने अपने पिता पर ही खुद को कैद करने का आरोप लगाया है. बीबीसी को भेजे एक वीडियो में लतीफा ने खुद को विला में कैद बताया है और दुनिया से गुहार लगाई है कि उनकी जान बचाई जाए.

इस विला को जेल में बदल दिया गया है. मैं ताजी हवा लेने बाहर भी नहीं सकती. पता नहीं मुझे कब छोड़ेंगे, किन हालात में छोड़ेंगे. हर दिन मुझे जान का खतरा रहता है
लतीफा अल मक्तूम
0

पहले भी की थी भागने की कोशिश

दुबई की इस राजकुमारी ने सबसे पहले 16 साल की उम्र में भागने की कोशिश की थी, लेकिन पकड़ी गईं. लतीफा के मुताबिक पकड़े जाने के बाद उन्हें तीन साल तक जेल में रखा गया और यातनाएं दी गईं.

इसके बाद करीब 7 सालों तक तैयारी के बाद उन्होंने साल 2018 में एक बार फिर देश से भागने की कोशिश की. इसमें फ्रांस के एक पूर्व जासूस हर्व जॉबर्ट और मार्शल आर्ट ट्रेनर टीना ने उनकी मदद की. एक नाव के जरिए वो दुबई से ओमान के रास्ते निकल भी गईं, लेकिन गोवा तट से महज 30 मील पहले भारतीय तटरक्षक बलों ने उन्हें पकड़ लिया और यूएई के हवाले कर दिया.

गिरफ्तारी का वीडियो जारी होने पर दुबई सरकार ने एक बयान जारी कर सिर्फ इतना कहा कि लतीफा अपने परिवार के साथ है. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादों में रहे हैं शेख मोहम्मद

राजकुमारी लतीफा, शेख मोहम्मद अल मकतूम के 30 बच्चों में से एक हैं. साल 2000 में इनकी एक बेटी राजकुमारी शम्सा ने 2000 में ब्रिटेन के सरे एस्टेट से भागने की कोशिश की थी. कुछ हफ्ते बाद ही शम्सा को कैंब्रिज से पकड़कर दुबई लाया गया. भागने की कोशिश के बाद से शम्सा अबतक सार्वजनिक जीवन में नहीं देखी गई हैं.

ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने एक फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग आदेश जारी करते हुए कहा था कि शेख़ मोहम्मद ने 2002 और 2018 में लतीफ़ा को जबरन लाने का आदेश दिया था और साल 2000 में लतीफ़ा की छोटी बहन प्रिंसेज़ शम्सा का ब्रिटेन से अपहरण किया था.

पत्नी से साथ भी हैं विवाद

जॉर्डन की राजकुमारी हया और उनके पति शेख मोहम्मद के बीच दो बच्चों की कस्टडी के लिए ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा चल रहा है. राजकुमारी हया जॉर्डन के पूर्व शासक शाह हुसैन की बेटी और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की सौतेली बहन है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शेख की छठी पत्नी राजकुमारी हया एक ब्रिटिश बॉडीगार्ड के साथ दुबई से ब्रिटेन भाग आयी थीं.

दुबई के शाही परिवार के क़रीबी लोगों के मुताबिक कहना है कि शेख़ मोहम्मद और राजकुमारी हया के बीच पारिवारिक कलह की एक वजह उनकी 33 वर्षीय बेटी शेख़ लतीफ़ा हैं. कथित तौर पर उनके आजाद ख्यालों और तौर-तरीक़ों पर रोक-टोक लगाई गई थी, जिसकी वजह से वो घर से भागने की कोशिश कर रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×