ADVERTISEMENTREMOVE AD

'G20 Summit के लिए दिल्ली नहीं आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन'- क्रेमलिन

व्लादिमीर पुतिन ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित BRICS Summit में भी व्यक्तिगत रूप से हिस्सा नहीं लिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूसी (Russia) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की सितंबर में भारत में होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने की कोई योजना नहीं है. यह जानकारी शुक्रवार, 25 अगस्त को क्रेमलिन (रूसी सरकार) ने दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने राष्ट्रपति पुतिन पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. हालांकि क्रेमलिन ने इन आरोपों को साफ शब्दों में इनकार किया है. गिरफ्तारी वारंट का मतलब यह है कि विदेश यात्रा करते समय पुतिन को गिरफ्तार किए जाने का जोखिम है.

इस हफ्ते ही पुतिन ने दक्षिण अफ्रीका में उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले ग्रुप BRICS के नेताओं की बैठक में भी व्यक्तिगत रूप से हिस्सा नहीं लिया था, बल्कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हुए थे.

यूक्रेन युद्ध की वजह से अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा रखे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×