रूसी (Russia) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) के खिलाफ असफल तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले वैगनर ग्रुप (Wagner chief) के नेता येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की कथित तौर पर एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है.
रॉयटर्स ने TASS के हवाले से दावा किया है कि रूसी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है कि येवगेनी प्रिगोझिन विमान के यात्रियों की सूची में थे.
प्रिगोझिन ने इस साल जून में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ असफल तख्तापलट किया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग की उड़ान के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
राज्य न्यूजवायर आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना में चालक दल के तीन सदस्यों सहित विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. रूसी अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों में येवगेनी प्रिगोझिन नाम का एक व्यक्ति भी शामिल था.
मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया कि जेट वैगनर निजी सैन्य कंपनी के संस्थापक प्रिगोझिन का था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के नागरिक उड्डयन नियामक, रोसावियात्सिया ने कहा कि प्रिगोझिन यात्री सूची में था, लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि वह उड़ान में चढ़ा था या नहीं.
रोसावियात्सिया ने कहा, "आज रात टवर क्षेत्र में हुई एम्ब्रेयर विमान दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है. यात्री सूची के अनुसार, उनमें येवगेनी प्रिगोझिन का नाम और सरनेम है."
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनल ग्रे जोन ने बताया था कि मॉस्को के उत्तर में टवर क्षेत्र में हवाई सुरक्षा बलों ने जेट को मार गिराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)