ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन से निकल रहे देशों के लिए ‘स्वीडन मॉडल’ जानना जरूरी

स्वीडन में अभी तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया के ज्यादातर देशों में पिछले काफी समय से लॉकडाउन जारी है. हालांकि अब कई देश लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट देना शुरू कर रहे हैं. एक देश ऐसा भी है, जिसने लॉकडाउन किया ही नहीं और महामारी की स्थिति को भी अच्छे से संभाला. ये देश स्वीडन है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो देश लॉकडाउन से निकल रहे हैं, उन्हें स्वीडन के मॉडल को समझना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वीडन ने लॉकडाउन नहीं किया. देश में जनजीवन सामान्य रखा गया. सिर्फ बड़ी भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई. यहां तक कि रेस्टोरेंट और स्कूल भी खुले रखे गए.

हालांकि, एक करोड़ की आबादी वाले स्वीडन में अभी तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन ये आंकड़ा यूरोप के उन कई देशों से बेहतर है जिन्होंने लॉकडाउन किया. 

सरकार-जनता के बीच भरोसे का माहौल

9 मई की देश की राजधानी स्टॉकहोम की इन तस्वीरों में पार्कों में सोशल डिस्टेंसिंग का ये नजारा देखने को मिला. स्वीडन की सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों से अपील की थी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे पुलिसिया आदेश से लागू नहीं किया गया क्योंकि लोगों और सरकार के बीच एक भरोसे का माहौल है. सरकार वहां लोगों पर भरोसा करती है तो लोग भी सरकार के साथ पूरा सहयोग करते हैं. यही कारण है कि वहां लोग सार्वजनिक जगहों पर नजर तो आते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है.

  • 01/03
    (फोटो: क्विंट हिंदी)  
  • 02/03
    (फोटो: क्विंट हिंदी)  
  • 03/03
    (फोटो: क्विंट हिंदी)  

स्वीडन से हुई थी एक गलती

स्वीडन के विशेषज्ञ बताते हैं कि शुरू में एक गलती हुई थी. देश में ओल्ड एज केयर होम में काफी मरीज थे और यहां परिवार के लोग, मेडिकल अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी आ-जा रहे थे. इससे इंफेक्शन की संख्या बढ़ी. लेकिन जैसे ही ये बात समझ में आई, तब से इन केयर होम में आवाजाही पर पाबंदियां लगा दी गई. उसके बाद से नए केस और मौत के आंकड़े, दोनों पर काफी हद तक काबू पाया जा सका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर में लॉकडाउन के दौरान ऐसा रहा स्वीडन का नजारा

ये सभी तस्वीरें अप्रैल महीने की हैं, जब दुनिया के लगभग हर देश में सख्त लॉकडाउन लागू था. उस समय भी स्वीडन में लोगों को पार्क, रेस्टोरेंट, एम्यूजमेंट सेंटर जाने की आजादी थी. सिर्फ बुजुर्ग लोगों से घर पर रहने की अपील की गई थी.

  • 01/05
    अप्रैल के महीने में एक पार्क का नजारा(फोटो: AP)
  • 02/05
    जवान लोगों के बाहर जाने पर कोई पाबंदी नहीं थी(फोटो: AP)
  • 03/05
    स्वीडन में कोरोना वायरस का बुजुर्गों पर सबसे ज्यादा प्रभाव हुआ(फोटो: AP)
  • 04/05
    लोग रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ ड्रिंक का लुत्फ उठा रहे थे  (फोटो: AP)
  • 05/05
    लोगों को पार्क में जाने की पूरी आजादी थी(फोटो: AP)

लॉकडाउन खोलना या जारी रखना किसी भी देश के लिए बेहद कठिन फैसला है. लेकिन स्वीडन के मॉडल से सबसे जरूरी सीख ये मिलती है कि सोशल डिस्टेंसिंग लॉकडाउन खोलने की सबसे बड़ी और जरूरी शर्त है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×