ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन वैरिएंट पर WHO की चेतावनी- अभूतपूर्व तेजी से फैल रहा है वायरस

भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 57 मामले सामने आ चुके हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है. डब्लूएचओ (WHO) ने कहा है कि ओमिक्रॉन ज्‍यादातर देशों में पहुंच चुका है और अभूतपूर्व तेजी से फैल रहा है. भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 57 मामले सामने आ चुके है.ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले अमेरिका, यूरोप में भी तेजी से बढ़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने संवाददाताओं से कहा कि 77 देश अब तक ओमिक्रॉन के मामलों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर चुके हैं.उन्होंने कहा कि हमने कोरोना के पहले किसी वैरिएंट की इतनी तेज रफ्तार नहीं देखी.

0

फाइजर ने भी दी चेतावनी 

दक्षिण अफ्रीका की एक स्टडी से पता चला है कि फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की दो खुराक ओमाइक्रॉन से गंभीर बीमारी को रोकने में 70 प्रतिशत प्रभावी थी. वहीं, चेतावनी के रूप में फाइजर ने मंगलवार को कहा कि इसकी कोविड पिल के मेडिकल टेस्ट ने अस्पताल में भर्ती होने और जोखिम वाले लोगों में मृत्यु को लगभग 90 प्रतिशत तक कम कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने कहा कि एक बात मैं साफ कर देता हूं कि सिर्फ वैक्सीन किसी देश को इस संकट से उबार नहीं सकती. देशों को ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार को रोकना होगा. लेकिन तमाम देशों के बीच टीकाकरण की दर में काफी अंतर है. 41 देशों में अभी भी वैक्सीनेशन 10 फीसदी पात्र आबादी तक नहीं पहुंचा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×