ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेलेंस्की ने की UN महासचिव की रूस यात्रा की आलोचना, आज कीव पहुंचेंगे ब्लिंकेन

कीव के दौरे पर होंगे आज अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश व गृह मंत्री एंटनी ब्लिंकेन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की ने यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के रूस दौरे की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि महासचिव का पहले रूस, फिर यूक्रेन जाने का कोई मतलब नहीं है, यह यात्राएं ऐसे क्रम ने नहीं की जानी चाहिए थीं क्योंकि युद्ध यूक्रेन में चल रहा है, मॉस्को में नहीं.

दूसरी तरफ जेलेंस्की ने ऐलान करते हुए कहा है कि रविवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन कीव का दौरा करेंग. जबकि अमेरिका ने अब तक इस दौरे के बारे में औपचारिक घोषणा नहीं की है.

बता दें रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रही जंग को दो महीने पूरे हो चुके हैं और तीसरा महीना शुरू हो चुका है.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रमुख एंटोनियो गुटेरस (Antonio Guterres) ने अगले हफ्ते, 26 अप्रैल को रूस जा कर पुतिन (Putin) से मुलाकात करने का ऐलान किया है. इसके बाद 28 अप्रैल को गुटेरेस कीव का दौरा भी करेंगे. दोनों यात्राओं में गुटेरेस का लक्ष्य इस जंग को रोकने और लोगों को सुरक्षा प्राप्त करने में मदद करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर चर्चा करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव में मीडिया से बातचीत में कहा, "पहले रूस और फिर यूक्रेन जाना गलत है. इस क्रम में दौरा करने का कोई मतलब नहीं बनता और ये न्याय नहीं है. युद्ध यूक्रेन में चल रहा है, मॉस्को की सड़कों पर कोई लाशें नहीं है. पहले यूक्रेन जाना तर्कसंगत होगा, यहां के लोगों को देखने के लिए, रूस के कब्जे के परिणामों को देखने के लिए. अकेले कीव क्षेत्र में 1,000 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं."

यूक्रेन दौरे पर आ रहे अमेरिकी रक्षा मंत्री और  विदेश मंत्री से होगी मुलाकात- जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी गृह और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन व रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन रविवार को कीव का दौरा करेंगे.

उन्होंने कहा, "कल अमेरिका से लोग आ रहे हैं, मैं गृह मंत्री ब्लिंकेन से मिलूंगा. मुझे लगता है कि हमें थोड़ा इंतजार करना होगा जब तक कि सुरक्षा के लिहाज से अमेरिका के राष्ट्रपति को यूक्रेन आने और यहां के लोगों का समर्थन करने की अनुमति मिलेगी."

हालांकि अमेरिका की ओर से इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि रूस के आक्रमण का आज 60वां दिन है. 24 फरवरी को रूस की ओर से जंग का ऐलान किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×